पुरानी से पुरानी झाइयों को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय
हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा निखरी और बेदाग नजर आए। लेकिन अगर चेहरे पर झाइयां हो जाएं, तो यह सपना अधूरा ही रह जाता है। चेहरे पर झाइयां आपकी सुंदरता को कम कर देती हैं। इसकी वजह से त्वचा पर धब्बे दिखने लगते हैं और स्किन का रंग भी डार्क हो जाता है। ऐसे में, कई लोग जिद्दी झाइयों को हटाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कुछ लोग पार्लर जाकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स कराते हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास फायदा नहीं मिल पाता है। ऐसे में, इन जिद्दी झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
शहद
चेहरे से जिद्दी झाइयों को हटाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है, जो झाइयों को हल्का करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है। इसके लिए आप एक चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें। करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे झाइयां गायब हो जाएंगी।
जायफल
अगर आपके चेहरे पर झाइयां हो गई हैं, तो आप जायफल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पिगमेंटेशन गुण होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों, मुंहासों और पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। साथ ही, यह त्वचा की रंगत को सुधारने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच जायफल पाउडर में पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कच्चा दूध
चेहरे की जहिद्दी झाइयों को हटाने के लिए कच्चा दूध काफी असरदार साबित हो सकता है। दरअसल, कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो दाग-धब्बों और झाइयों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा की रंगत को सुधारने में भी मदद करता है। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा कच्चा दूध लें। एक कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे त्वचा के दाग-धब्बों और झाइयों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही, त्वचा पर निखार भी आएगा।
एलोवेरा
झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और झुर्रियों को दूर में मदद करते हैं। इसके लिए आप ताजा एलोवेरा जेल लेकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। करीब 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे न सिर्फ झाइयों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि त्वचा मुलायम और चमकदार भी बनेगी।
मसूर दाल
मसूर दाल में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने और झाइयों को हल्का करने में मदद करते हैं। साथ ही, यह त्वचा के निखार को भी बढ़ाती है। इसके लिए भीगी हुई मसूर दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
Leave A Comment