गुलाब जल या कच्चा दूध: स्किन के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद
गुलाब जल और कच्चा दूध, दोनों ही स्किन को हाइड्रेट करते हैं। लेकिन, इनमें से ज्यादा फायदेमंद क्या है? आइए, जानते हैं-
चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे
गुलाब जल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस में रखता है। गुलाब जल ड्राई और डल स्किन से छुटकारा दिलाता है। अगर आपकी बेजान त्वचा है तो गुलाब जल का यूज करना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, गुलाब जल को सभी स्किन टाइप के लोग लगा सकते हैं। गुलाब जल का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरीकों से होता है।
चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं?
चेहरे पर गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है। आप गुलाब जल को क्लींजर या टोनर के तौर पर लगा सकते हैं। आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर या बेसन आदि के साथ भी गुलाब जल को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और त्वचा पर नमी बनी रहती है। Also Read - रात में सोने से पहले चेहरे पर इस तरह लगाएं शहद और मलाई, सुबह चेहरे पर दिखेगा ऐसा ग्लो कि देखनेवाला रह जाएगा हैरान
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे
दूध सिर्फ सेहत के लिए नहीं, स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। कच्चा दूध त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को मिटाता है। कच्चा दूध मुंहासों और दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार होता है। यह पोर्स को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इससे ब्रेकआउट नहीं होता है और स्किन ग्लो करती है। कच्चा दूध झाइयों और पिग्मेंटेशन को भी मिटाने में मदद करता है।
चेहरे पर कच्चा दूध कैसे लगाएं?
आप चेहरे पर कच्चा दूध भी लगा सकते हैं। कच्चा दूध स्किन की डीप क्लींजिंग करता है। आप एक कटोरी में कच्चा दूध लें। कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर कच्चा दूध अप्लाई करें। इससे त्वचा पर जमी सारी धूल-मिट्टी और गंदगी आसानी से रिमूव हो जाएगी। कच्चा दूध त्वचा का निखार भी बढ़ाता है। आप कच्चे दूध को मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर के फेस पैक भी मिला सकते हैं। Also Read - नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 4 चीजें, खिल जाएगी त्वचा और दिनभर रहेगा निखार
गुलाब जल या कच्चा दूध: स्किन के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद
गुलाब जल और कच्चा दूध, दोनों ही स्किन के लिए अच्छे होते हैं। गुलाब जल स्किन को साफ और हाइड्रेट करता है। कच्चा दूध भी स्किन की डीप क्लींजिंग करता है। अगर आप गुलाब जल और कच्चे दूध का पूरा फायदा लेना चाहते हैं, तो गुलाब जल को टोनर के तौर पर यूज कर सकते हैं। वहीं, कच्चे दूध से चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं। इस तरह आप गुलाब जल और कच्चा दूध, दोनों को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

.jpg)





.jpg)

Leave A Comment