दुबई लकी ड्रॉ में दो प्रवासी भारतीयों ने जीता 250 ग्राम सोना
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो प्रवासी भारतीयों ने दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में 250 ग्राम सोना जीता है। गल्फ न्यूज ने मंगलवार को खबर दी कि भारतीय विजेताओं की पहचान क्रिस्टीना ए एस और इरफान खान के रूप में हुई है। इस अखबार से क्रिस्टीना ने कहा, अप्रत्याशित साल के आखिर में यह आश्चर्यजनक पुरस्कार जीतना बहुत बड़ी राहत है। मैं अपने परिवार के साथ इस ड्रॉ में उतरी थी और मैं इतना खुश हूं कि मैं जीतने वालों में एक हूं। खान ने कहा, मेरी जिंदगी में यह पहली बार है कि मैंने कुछ जीता है। दुबई बहुत उदार शहर है, जो हमेशा लॉटरियां और प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहा है और यहां तीन साल रहने के बाद तब मैं चकित हो गया, जब मैं जीत गया। मैं अभिभूत हूं। दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में हर रोज चार लकी विजेताओं को 250 ग्राम सोने के पुरस्कार के लिए चुना जाता है। इसके लिए व्यक्ति को 180 दुबई गोल्ड एंड ज्वेलरी ग्रुप की दुकानों में किसी से गहने खरीदने होते हैं।
Leave A Comment