पीएम मोदी आज से फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से तीन देशों-फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा पर हैं। श्री मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रां से मुलाकात करेंगे और व्यापार, सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और भारत प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग के मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। वे फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुवर्ड चाल्र्स फिलिपे से भी भेंट करेंगे। श्री मोदी पेरिस में यूनेस्को मुख्यालय में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और 1950 तथा 1966 में एयर इंडिया के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने में मारे गए भारतीयों के एक स्मारक का उद्घाटन भी करेंगे। फ्रांस में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा महत्वपूर्ण समय में हो रही है और इससे दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में तेजी आएगी।
फ्रांस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे, जहां उन्हें आर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया जाएगा। यह संयुक्त अरब अमीरात का सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है। इसके बाद श्री मोदी बहरीन रवाना होंगे। बहरीन की उनकी यात्रा इस मायने में महत्वपूर्ण है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा होगी। वे मनामा में कृष्णा मंदिर का उद्घाटन करेंगे जिसका हाल में जीर्णोंद्धार किया गया है। प्रधानमंत्री बहरीन के प्रिंस ऑफ स्टेट के साथ भी बातचीत करेंगे।
Leave A Comment