सरकार ने भारतीय डाक भुगतान बैंक की आधार आधारित भुगतान सेवाएं शुरू की
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को भारतीय डाक भुगतान बैंक के जरिये आधार से जुड़ी भुगतान प्रणाली सेवा की घोषणा की। संचार, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस कदम से बैंकिंग सेवा से बंचित और अप्रर्याप्त बैंकिंग सेवा वाले इलाकों के लाखों लोगों तक वित्तीय सेवा की पहुंच सुनिश्चित करने में केन्द्र के प्रयास को बहुत मदद मिलेगी। वे नई दिल्ली में भारतीय डाक भुगतान बैंक की स्थापना की पहली वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे।
इस सेवा से डाक भुगतान बैंक, विशाल डाकघरों के नेटवर्क के जरिये किसी भी बैंक के ग्राहक को अन्तर संचालित बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने वाला देश में सबसे बड़ा तंत्र बन गया है।
श्री रविशंकर प्रसाद ने एक करोड़ ग्राहक बनाने के लक्ष्य को पूरा करने पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि अगले एक वर्ष में पांच करोड़ ग्राहक बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए।
Leave A Comment