नये मोटर वाहन अधिनियम से दुर्घटनाओं में कमी आएगी-गडकरी
मुंबई। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने कहा है कि हाल ही में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम से न केवल दुर्घटनाओं की संख्या को कमी आएगी बल्कि इससे वाहन चालकों में अनुशासन भी आएगा। वे आज मुंबई में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिनों की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तीन तलाक अधिनियम, अवैध गतिविधि रोकथाम कानून, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और बैंकों के विलय को इन सौ दिनों की उल्लेखनीय उपलब्धियां बताया।
नितिन गडकरी ने जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद-370 पर की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि इससे राज्य के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से स्थानीय लोगों के लिए तमाम अवसर पैदा होंगे। गडकरी ने बताया कि राज्य में छह खरब रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
Leave A Comment