भारत और नेपाल ने मोतीहारी-अमलेखगंज पैट्रोलियम पाइपलाइन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया
नई दिल्ली। भारत और नेपाल ने मोतीहारी-अमलेखगंज पैट्रोलियम पाइपलाइन का आज संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के विकास में भारत के पूरे समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा है कि पड़ोसी देश की प्राथमिकताओं के अनुसार भारत उसे सहायता देगा। वे आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के साथ भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति के लिए डाली गई मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन का उद्घाटन कर रहे थे। दक्षिण एशिया में दो देशों के बीच इस तरह की ये पहली पाइप लाइन है। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि दोनों देश अपनी भागीदारी को और व्यापक बनाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और गहरा होगा। उन्होंने कहा कि ये संतोष का विषय है कि पहली सीमा पार पेट्रोलियम पाइप लाइन रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है। उन्होंने इसका श्रेय नेपाल के नेतृत्व और दोनों देशों के संयुक्त प्रयासों को दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने अनेक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय परियोजनाओं को पूरा किया है और पिछले पांच वर्षो में पशुपतिनाथ धर्मशाला तथा आईसीपी वीरगंज सहित अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और नेपाल सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर अभूतपूर्व रूप से नजदीक आए हैं और उनके बीच निरन्तर संपर्क बना हुआ है।
प्रधानमंत्री ने 2015 के विनाशकारी भूकम्प के बाद नेपाल में पुर्नर्निमाण में भारत के सहयोग का उल्लेख किया और इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि आपसी सहयोग के कारण गोरखा और नुवाकोट जिलों में लोग अपने आश्रय स्थलों में लौट गये हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल संबंध किसी एक परियोजना तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये इतने गहरे और प्रगाढ़ हैं कि सहयोग का कोई क्षेत्र बाकी नहीं बचा है।
Leave A Comment