कार पलटने से तीन लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कार टायर फट जाने के कारण पलट गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तारानगर- राजगढ़ मार्ग पर टायर फट जाने से कार पलट गई जिससे उसमें सवार सत्यवान (62), नवीन (50), प्रियांश (ढाई वर्ष) की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं समेत पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसने बताया कि कार में सवार आठ लोग हरियाणा से जोताराम मंदिर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि वह पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।










Leave A Comment