प्रधानमंत्री मोदी इन तीन राज्यों में जारी करेंगे नए ग्रामीण घरों की पहली किस्त, एक नया एप्लिकेशन भी होगा लॉन्च
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले कुछ दिनों में ग्रामीण आवास योजना के नए लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे और उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम देश के तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत, उन लाभार्थियों को यह किस्त जारी की जाएगी, जिन्हें सरकार ने अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ नए घर बनाने का वादा किया है। यह पिछले 10 वर्षों में देशभर में बनाए गए लगभग 2.6 करोड़ घरों के अतिरिक्त होगा।
पहला कार्यक्रम झारखंड में
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्मदिन, 17 सितंबर, के अवसर पर शुरू होंगे। पहला कार्यक्रम 15 सितंबर को झारखंड में होगा, जहां मोदी 20,000 लाभार्थियों को नए घरों के लिए स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि झारखंड में 1,13,000 घर बनाने का लक्ष्य था, लेकिन राज्य सरकार कम घर बना पाई है।
दूसरे कार्यक्रम में 31,000 नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देंगे प्रधानमंत्री मोदी
इसके बाद, 16 सितंबर को प्रधानमंत्री गुजरात में 31,000 लाभार्थियों को 93 करोड़ रुपये की पहली किस्त वितरित करेंगे। इसके साथ ही राज्य में 35,000 पूर्ण हो चुके ग्रामीण घरों के ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। गुजरात में पिछले 10 वर्षों में लगभग 6.5 लाख घर बनाए गए हैं और इस वर्ष राज्य को 54,135 घरों का लक्ष्य दिया गया है।
तीसरे कार्यक्रम में जारी होगी 3,180 करोड़ रुपये की पहली किस्त
अंतिम कार्यक्रम 17 सितंबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में होगा, जहां प्रधानमंत्री 1 करोड़ नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 3,180 करोड़ रुपये की पहली किस्त वितरित करेंगे। चुनावी राज्यों के लाभार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे।
लॉन्च होगा नया एप्लीकेशन
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए 2 करोड़ घरों की पहली किस्त जारी करने के अलावा, प्रधान मंत्री एक नया एप्लिकेशन भी लॉन्च करेंगे जिसके माध्यम से पीएमजीएसवाई-ग्रामीण के नए लाभार्थी सीधे अपना पंजीकरण करा सकेंगे। चौहान ने बताया कि अब दोपहिया वाहन मालिक, 10,000 से 15,000 रुपये मासिक आय वाले और 2.5 एकड़ सिंचाई वाली जमीन या 5 एकड़ असिंचित भूमि के मालिक भी नए घरों के लिए पात्र होंगे।

.jpg)








Leave A Comment