बिजली का तार गिरने से करंट फैला, मां-बेटी की मौत
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में करंट लगने से एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में परिवार का मुखिया झुलस गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसा जैसलमेर के भैरवा गांव में हुई। एक दंपति और उनकी बेटी अपने खेत में रात में खुले में चारपाई पर सो रहे थे तभी ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। उसने बताया कि इससे तीनों करंट की चपेट में आ गए। हादसे में शोभा (27) और गुड़िया (5) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश (30) झुलस गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। file photo

.jpg)








Leave A Comment