इडली खाने की प्रतियोगिता के दौरान एक व्यक्ति की मौत
पलक्कड (केरल)। पलक्कड के निकट वालयार में ओणम उत्सव के अवसर पर आयोजित खाने की एक प्रतियोगिता के दौरान इडली गले में फंसने के कारण दम घुटने से शनिवार को 49 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एक स्थानीय क्लब ने किया था। पुलिस के मुताबिक, “मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है, जिसका प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान इडली गले में फंसने के कारण दम घुट गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और किसी तरह इडली को बाहर निकाला।” पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
वालयार पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मुकदमा दर्ज किया है।

.jpg)








Leave A Comment