आरएसएस सरसंघचालक भागवत ने अलवर में पौधारोपण किया
जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने रविवार को अलवर के मातृ वन पार्क में पौधारोपण किया। भागवत के साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव , राजस्थान के पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा तथा अन्य लोग भी मौजूद थे। अलवर से सांसद यादव ने बताया कि भागवत मातृ वन में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से प्रेरणा लेकर अलवर में हरियाली बढ़ाने के लिए मातृ वन विकसित किया जा रहा है। इससे पहले भागवत ने अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आरएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित किया। वह शुक्रवार को यहां आए थे और 17 सितंबर तक अलवर में रहेंगे।










Leave A Comment