इमका अवार्ड्स 2024 के तहत विजेताओं को किया गया सम्मानित
नयी दिल्ली. भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के ‘एलुमनी एसोसिएशन' ने ‘इमका अवार्ड्स 2024' के तहत विजेताओं को सम्मानित किया। एसोसिएशन ने सोमवार को एक बयान में बताया कि रविवार को दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अनूप पांडेय को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसके तहत उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा डेढ़ लाख रुपये की राशि दी गई। बयान के मुताबिक, कृषि पत्रकारिता के लिए शगुन कपिल को पुरस्कृत किया गया जिन्हें एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। इसमें बताया गया है कि बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा 50-50 हजार रुपये की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की गई है। ‘पब्लिशिंग रिपोर्टिंग' श्रेणी में रजत मिश्रा, ‘ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग' में अभिनव गोयल, प्रोड्यूसर श्रेणी में सुरभि सिंह, भारतीय भाषाओं की ‘पब्लिशिंग रिपोर्टिंग' में मोहम्मद साबिथ यू एम व भारतीय भाषाओं की ‘ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग' में सतरूपा सामांतरे को पुरस्कृत किया गया।










Leave A Comment