ब्रेकिंग न्यूज़

खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं में सुधार पर निरंतर जोर दे रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: नड्डा

पटना. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में युवा मामले और खेल मंत्रालय के लिए बजटीय आवंटन में तीन गुना इजाफा किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार खेलों की बेहतरी और खिलाड़ियों को सुविधाएं देने पर जोर देते रहे हैं। पटना में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत 'पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान एवं सदस्यता' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत राजग सरकार ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ एक समय था जब भारत को केवल एक या दो पदकों पर संतोष करना पड़ता था लेकिन ये मोदी जी के प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत ओलंपिक और पैरालंपिक में तेजी से आगे बढ़ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने खेलों को हमेशा ही महत्व दिया है। एक समय था जब देश में खेलों को प्राथमिकता नहीं दी जाती थी और ओलंपिक में भागीदारी को एक सामान्य प्रक्रिया माना जाता था। आदरणीय मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के उपरांत खेलों पर विशेष ध्यान दिया गया है।'' नड्डा ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने ओलंपिक में भारत की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं शुरू कीं और पैरालंपिक्स को भी मुख्यधारा में लाने को प्राथमिकता दी। जब खिलाड़ी प्रतियोगिताओं के लिए जाते हैं, तो मोदी जी उनसे मिलते हैं। चाहे स्पर्धाओं में खिलाड़ी जीतें या न जीतें, मोदी जी खिलाड़ियों के वापस आने के बाद उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हैं।
 नड्डा ने कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ी और महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की, जिसके बाद खेलों के बजट को 1,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3, 342 करोड़ किया गया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘टॉप्स' के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया जाता हैं, उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, साथ ही विशेष कोच और खेल उपकरण जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। आज 34 खेलों में 17,000 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिल रहा है। ‘खेलो इंडिया कार्यक्रम' के तहत 1,000 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 715 में पहले से ही प्रशिक्षण चल रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि भारत सरकार खेलों में इस हद तक निवेश करेगी, लेकिन जब से मोदी जी सत्ता में आए हैं, तब से टॉप्स और खेलो इंडिया दोनों को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों खिलाड़ियों के पास रुकने या थमने का कोई कारण नहीं है। आज जो खिलाड़ी पदक जीतते हैं, उन्हें बधाई दी जाती है और जो चूक जाते हैं, वे अगली बार नए संकल्प के साथ पदक लाएंगे। भाजपा सभी खिलाड़ियों के साथ मजबूती से खड़ी है, उन्हें शक्ति और प्रोत्साहन प्रदान कर रही है और देश के 140 करोड़ लोग खिलाड़ियों के पीछे एकजुट होकर खड़े हैं। नड्डा ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान और सदस्यता अभियान समारोह में पेरिस पैरा ओलंपिक के पदक विजेत खिलाड़ी शैलेश कुमार और शरद कुमार को तथा अंतरराष्ट्रीय मेडल प्राप्त खिलाड़ी गजेंद्र कुमार, अमिसा प्रकाश, सिंटू कुमार, मोहम्मद शमीम, मानसी, ऑब्जर्वर शिवाजी कुमार सहित 108 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर नड्डा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने 20 चर्चित खिलाड़ियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे। इससे पहले सुबह नड्डा के पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित पार्टी के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। अपनी एक दिवसीय इस यात्रा पटना पहुंचे नड्डा हवाई अड्डा से सीधे सचिवालय स्थित सप्तमूर्ति पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद स्मारक परिसर में सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर सात अमर बलिदानियों को नमन किया। बाद में दिन में, नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय में सांसदों, विधायकों, एमएलसी और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक कर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में जारी पार्टी सदस्यता अभियान की समीक्षा की।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english