बस के प्रतीक्षालय से टकराने की घटना में तीन लोगों की मौत, 15 लोग घायल
चंडीगढ़. पंजाब के बटाला इलाके में सोमवार को एक निजी बस के सड़क किनारे बने प्रतीक्षालय से टकराने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बटाला-कादियां रोड पर शाहबाद गांव के पास उस समय हुयी, जब बस चालक ने एक दोपहिया वाहन को बचाने के लिए बस को अचानक मोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अमृतसर के एक अस्पताल में स्थानातंरित किया गया है। उन्होंने बताया कि दस से बारह अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्हें बस दुर्घटना की खबर मिली है। मान ने एक पोस्ट में कहा, “मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।










Leave A Comment