तिरुवनंतपुरम में गैस रिसाव से मंदिर में विस्फोट, गंभीर रूप से जलने से पुजारी की मौत
तिरुवनंतपुरम । केरल के तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में गैस रिसाव के कारण भयानक हादसा देखने को मिला है। दरअसल मामला किलिमन्नूर पुदीयाकावु भगवती मंदिर का है। यहां गैस रिसाव के कारण मंदिर में विस्फोट हुआ। इस घटना में मुख्य पुजारी के गंभीर रूप से झुलसने की वजह से मौत हो गई है। मृतक की पहचान अझूर निवासी जयकुमारन नंबूदरी के रूप में हुई है, जिनकी आयु 49 वर्ष बताई जा रही है। बता दें कि यह घटना 1 अक्तूबर की शाम करीब 6.15 बजे मंदिर के रसोईघर में घटी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण लगी थी। ऐसे में इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ चुका है जो बेहद दर्दनाक है।इस मंदिर का जयकुमारन नंबूदरी मुख्य पुजारी था.। जिसके मौत पर मंदिर के ट्रस्ट समेत ने लोगों ने दुख जताया है।










Leave A Comment