अजित पवार नीत राकांपा में शामिल हुए अभिनेता सयाजी शिंदे, चुनाव में करेंगे प्रचार
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे शुक्रवार को अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए।
कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। पवार ने कहा कि शिंदे अगले महीने संभावित विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।
Leave A Comment