ट्रक की टक्कर लगने से कार सवार तीन युवकों की मौत
जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने ओवरटेक करते समय एक कार को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सीकर के लक्ष्मणगढ के रहने वाले अनीश (22), विकास (25) और धीरज (26) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और मामले की जांच की जा रही है।










Leave A Comment