पीएम मोदी ने 69 वें जन्मदिन पर मां के साथ किया भोजन
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 69 वें जन्मदिन के अवसर पर अपनी मां हीराबेन के साथ भोजन किया। प्रधानमंत्री अपनी मां के पास लगभग आधा घंटा रुके। उनकी मां प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज के साथ गांधीनगर के निकट रायसन गांव में रहती हैं । टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर अपनी मां को प्रणाम करते और चरण स्पर्श करते दिखे। इसके बाद उनकी मां दुनियाभर में प्रसिद्ध अपने बेटे को आशीर्वाद देते दिखीं । मां के घर से निकलने के बाद मोदी ने स्थानीय लोगों को अपने साथ सेल्फी लेने की अनुमति दी और बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया । प्रदेश के नर्मदा जिले के केवडिया में एक समारोह को संबोधित करने के बाद मोदी रायसन पहुंचे । प्रधानमंत्री सोमवार देर रात गुजरात पहुंचे थे। केवडिया में मोदी ने सरदार सरोवर बांध के पूरा भर जाने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह नमामि देवी नर्मदे का उद्घाटन किया। मोदी को मंगलवार सुबह ही सरदार सरोवर बांध के कार्यक्रम से पहले अपनी मां से मिलने जाना था, लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव हुआ।
Leave A Comment