25 सितंबर को केंद्रीय कर्मियों के खाते में आ जाएगी सैलरी
नई दिल्ली। हड़ताल और साप्ताहिक छुट्टी की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने की खबर के बाद सरकारी कर्मचारियों को सैलरी को लेकर चिंता बढ़ गई है। केंद्र सरकर भी इसको लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. लिहाजा, लगातार चार दिनों तक बैंक बंद को देखते हुए केंद्र सरकार ने 5 दिन पहले ही सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देने का निर्देश दिया है। वित मंत्रालय के कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स की तरफ से जारी किया गया निर्देश।
ऐसा पहली बार जब 5 दिन पहले वेतन
बताते चलें कि यह पहला ऐसा मामला होगा जब सरकारी कर्मचारियों को पांच दिन पहले ही सैलरी मिल जाएगी। वित्त मंत्रालय के कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स, शाखा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को 25 सितंबर को ही वेतन जारी कर दिया जाए।
Leave A Comment