दिल्ली एम्स के एक तिहाई संकाय पद रिक्त: आरटीआई
श्रीनगर। राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने खुलासा किया है कि उनके लगभग 35 प्रतिशत संकाय पद रिक्त हैं। सूचना का अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में यह आंकड़ा सामने आया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, एम्स-दिल्ली के संकाय प्रकोष्ठ के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि संस्थान में स्वीकृत 1,235 पदों के मुकाबले 430 संकाय सीटें रिक्त हैं। यह आवेदन आरटीआई कार्यकर्ता एम एम शुजा ने इस साल जनवरी में दायर किया था, जिन्होंने एम्स दिल्ली के कामकाज के बारे में जानकारी मांगी थी। संस्थान ने आवेदक को 18 मार्च को जानकारी उपलब्ध कराई। संस्थान ने जानकारी दी कि उसने 2019 में 172 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए विज्ञापन दिया था, लेकिन केवल 110 उम्मीदवार ही भर्ती हुए। अस्पताल ने बताया कि वर्ष 2021 और 2022 में नर्सिंग कॉलेज में केवल 173 असिस्टेंड प्रोफेसर और तीन एसोसिएट प्रोफेसर ही अपनी सेवा देने के लिए आए, जबकि विज्ञापित पदों की संख्या 270 थी। इसमें कहा गया है कि 2020, 2023, 2024 और चालू वर्ष के पहले तीन महीनों में नियमित संकाय पदों के लिए कोई भर्ती नहीं हुई।


.jpg)




.jpg)


Leave A Comment