छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
अंबाला. हरियाणा में अंबाला शहर के मोती नगर इलाके में एक मकान की छत गिरने से एक दंपति और उनके पांच वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जावेद अली उर्फ राजू (35), उनकी पत्नी अनु (32) और बेटा नूर अहमद (पांच) के रूप में हुई है। यह हादसा दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ।
हादसे के वक्त जावेद की बेटी घर के बाहर खेल रही थी, जिसके कारण उसकी जान बच गई। घर की छत लकड़ी की बल्लियों से बनी थी और बीच में एक भारी लोहे की बीम रखी गई थी। अचानक वह बीम गिर गई, जिससे छत ढह गई और तीनों मलबे में दब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि दमकल, एंबुलेंस और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने करनाल स्थित उनके परिजनों को सूचना दे दी है।
जावेद अली अंबाला शहर में कई वर्षों से गुब्बारे और खिलौने बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।
Leave A Comment