भीषण सड़क हादसे में 5 मेडिकल छात्रों समेत छह लोगों की मौत
कोडूरु . आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ज़िले में बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच मेडिकल छात्रों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पथिरेड्डीपालेम गांव के पास राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप दोपहर करीब ढाई बजे यह हादसा तब हुआ जब एक मोड पर कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि हादसे में दुकान के अंदर मौजूद एक स्थानीय निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया, “कार में सवार सभी मेडिकल छात्र एक समारोह से लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।” पुलिस ने बताया कि छात्र नेल्लोर स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर थे। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एक अन्य छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Leave A Comment