महिला और उसकी तीन बेटियों के शव घर में फंदे से लटके पाए गए
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार को 32 वर्षीय एक महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों के शव उनके घर में फंदे से लटके पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसने मृतक महिला द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने कहा है कि इस घटना के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला का पति जब रात की डयूटी करके सुबह के समय फेनीपाड़ा इलाके में स्थित अपने घर लौटा तो उसने महिला और उसकी तीन बेटियों (जिनकी उम्र क्रमशः चार, सात और 12 वर्ष थी) के शवों को पंखे से बंधे फंदों से लटका देखा। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पुनीता लालजी भारती और उनकी तीन बेटियों अनु (4), नेहा (7) और नंदिनी (12) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, "महिला का पति एक पावरलूम इकाई में काम करता है। वह अपनी रात्रि पाली के बाद शनिवार सुबह करीब नौ बजे घर लौटा। लेकिन जब बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसने खिड़की से झांका और अपनी पत्नी तथा तीन बेटियों को छत से लटकता हुआ देखकर हक्का बक्का रह गया।" उसके शोर मचाने पर उसके पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम घटना की जांच कर रहे हैं और आत्महत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।" उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.
Leave A Comment