ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या का जवाब- अमित शाह; कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने कहा- सशस्त्र बलों पर गर्व
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार भारत पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित है और इसके लोग आतंकवाद को जड़ों से समाप्त करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है।’’
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के सशस्त्र बलों का कड़ा जवाब है, जो दिखाता है कि देश आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत यह सुनिश्चित करेगा कि आतंकवाद के हर अपराधी पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किया गया कड़ा प्रहार है। भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।’’ वित्त मंत्री एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस समय इटली के मिलान में हैं।
गृह राज्य मंत्री संजय कुमार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने वहीं चोट की जहां (दुश्मन को) दर्द हो। कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर – सटीक, निर्दयी और निर्मम। जब भारत हमला करता है, तो यह तीव्र और तय होता है। हमारी सेना ने वहीं चोट की जहां उसे दर्द हो। पहलगाम के शहीदों का बदला लिया गया। भारत से पंगा लोगे तो कीमत चुकाओगे। अपने वीरों पर गर्व है! मेरा भारत महान।’’
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत माता की जय! हर हर महादेव। जय हिंद।’’ बीआरएस नेता के. कविता ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘भारत माता की जय। जय हिंद।’’
पर्यटन मंत्री शेखावत
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय तिरंगे की एक छवि के साथ ‘जय हिंद!’ लिखा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ और ‘जय हिंद की सेना’ लिखा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर ‘‘भारत माता की जय’’ का नारा पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘भारत का ‘आपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ है। भारत माता की जय।’’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!’’
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘‘सत्यमेव जयते। जय हिंद की सेना।’’
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और कहा कि पूरा देश अपने वीर सैनिकों के साथ है। मुख्यमंत्री माझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत एकजुट है। ‘आपरेशन सिंदूर’ में हमारे वीर सशस्त्र बलों द्वारा दिखाई गई सटीकता और संकल्प को सलाम करता हूं। आतंकवाद पर हर वार एक संदेश है कि हम अपनी संप्रभुता को चुनौती देने वाले किसी भी प्रकार के खतरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है।” उन्होंने कहा, “हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। ” खरगे के अनुसार, पहलगाम आतंकवादी हमले के दिन से, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्पष्ट रूप से सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सशस्त्र बलों के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए जाने का बुधवार को स्वागत किया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर स्टालिन ने लिखा, ‘‘ तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ है। हमारी सेना के साथ और हमारे देश के लिए, तमिलनाडु पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है।’’
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई यह स्पष्ट संदेश देती है कि भारत अपनी एकता और शांति के खिलाफ किसी भी प्रकार के खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का बुधवार को स्वागत किया। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘भारत माता की जय’ लिखते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘‘शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥’’
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ खड़े हैं। गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है।’’ ‘जय हिंद’ और भारतीय तिरंगे की इमोजी के साथ गहलोत ने पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।’’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की बुधवार को प्रशंसा की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पोस्टर के साथ ‘जय हिंद’ लिखकर इस कार्रवाई की सराहना की। मुख्यमंत्री ने लड़ाकू विमानों और वायुसेना के जवानों का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा, “भारत की आन बान और शान – भारत की सेना।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जय हिंद! जय इंडिया!’ मुख्यमंत्री का यह संदेश आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के बाद आया। इस पोस्ट को राष्ट्र की सुरक्षा में लगे बलों के प्रति समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। यह प्रतिक्रिया ममता बनर्जी के उस पहले रुख के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस भारतीय जमीन पर हुए आतंकी हमलों के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई में, उसके साथ खड़ी रहेगी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कहा कि आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों से देश गौरवान्वित है और वह भारतीय सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक भारतीय नागरिक के रूप में, मैं अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा हूं। पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों से हम गौरवान्वित हैं।” उन्होंने लिखा, “आइए, हम इसे राष्ट्रीय एकजुटता और एकता का क्षण बनाएं, और सभी एक स्वर में बोलें – जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर।”
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशक के ‘एक्स’ पोस्ट को दोबारा साझा (रीपोस्ट) करते हुए “जय हिंद” लिखा।
पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने कहा कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे भारत ने नौ स्थानों पर सफल हवाई हमले किए और बदला लिया। वरिष्ठ राजनेता ने कहा, ‘‘पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय सैनिकों को बधाई।’’
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जोरदार समर्थन किया और विश्वास जताया कि सशस्त्र बल सीमा पार संचालित आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘‘महज शुरुआत’’ बताते हुए एंटनी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय सेना सीमा पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों के पीछे छिपे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए निर्णायक कदम उठाएगी।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की बुधवार को सराहना की। संगमा से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारत याद रखता है और भारत जवाबी कार्रवाई करता है। आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। जय हिंद।”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बुधवार को सराहना की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय सेवा के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘पराक्रमो विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)।’’
बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ‘आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।’’
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी, भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं…आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।’’
Leave A Comment