जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने माना- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए परिवार के 10 लोग’
नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर ने माना कि बुधवार की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए। मसूद का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल है।
मीडिया को जारी किए गए उर्दू बयान में मसूद ने कहा, “मेरे परिवार के 10 सदस्य जिनमें पांच बच्चे, मेरी बड़ी बहन और उसका पति, मेरा इस्लामिक विद्वान भतीजा, उसकी पत्नी और मेरी भतीजी शामिल हैं, इसके अलावा मेरी पुरानी दोस्त हजीफा, उसकी मां और दो अन्य सहकर्मी भी मारे गए।”
मीडिया को दिया बयान
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि हमले में अपनों के मारे जाने पर मसूद अजहर फूट-फूटकर रोया। साथ ही मसूद ने कहा, मैं शब्दों से परे दुखी हूं, लेकिन मुझे न तो खेद है, न ही डर है। मैं अल्लाह से प्रार्थना कर रहा हूं कि मुझे अल्लाह के इन 14 मेहमानों में शामिल किया जाए जो आज शहीद हो गए हैं।
पीओके में आतंकवादी ढांचे को सटीकता से बनाया निशाना
बुधवार को करीब 1:44 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को सटीकता से निशाना बनाया और पाकिस्तान में किसी भी सैन्य लक्ष्य पर हमला नहीं किया।
Leave A Comment