रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को दी बधाई, बोले -ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी संख्या में आतंकी हुए ढेर
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन बिना किसी निर्दोष नागरिक को नुकसान पहुंचाए अंजाम दिया गया और न्यूनतम कोलेटरल डैमेज के साथ 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। राजनाथ सिंह ने यह बयान DRDO द्वारा आयोजित नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव में दिया। उन्होंने कहा, “मैं हमारे सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं जिन्होंने कल जिस साहस और वीरता से कार्रवाई की, वह प्रशंसनीय है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट करना हमारे लिए गर्व की बात है।”
रक्षामंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता अकल्पनीय थी। नौ आतंकी कैंपों को नष्ट किया गया और बड़ी संख्या में आतंकियों को मारा गया। यह कार्यवाही पूरी सावधानी के साथ की गई ताकि निर्दोष लोग प्रभावित न हों।” 7 मई की सुबह भारत ने लॉन्ग रेंज हाई-प्रिसिजन स्ट्राइक वेपन्स का इस्तेमाल कर पाकिस्तान और POK में गहराई तक मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में 7 मई की रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों जैसे अवंतिपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की।
भारतीय वायुसेना ने S-400 सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से इन सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। हमले का मलबा कई जगहों से बरामद हुआ है, जिससे पाकिस्तान की भूमिका की पुष्टि होती है। 8 मई की सुबह, भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को निशाना बनाया।
Leave A Comment