श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर परिसर से गायब सोना बरामद
तिरुवनंतपुरम. केरल में तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से गायब हुआ सोना बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 20 सेंटीमीटर लंबी छड़ के रूप में मौजूद यह सोना मंदिर के अंदर भंडारगृह के पास एक रास्ते पर मिला, जहां (भंडारगृह) इसे रखा गया था। पुलिस के मुताबिक, मंदिर परिसर की तलाशी के दौरान इसे बरामद किया गया। उसने बताया कि सोने की परत चढ़ाने के लिए मंदिर में करीब 12 तोला (लगभग 96 ग्राम) सोना रखा गया था। पुलिस के अनुसार, वह अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि भंडारगृह में रखा सोना वहां कैसे पहुंचा।
Leave A Comment