विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मिस्र के विदेश मंत्री से की बातचीत, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलअत्ती से फोन पर बातचीत की। यह चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई। बातचीत के दौरान जयशंकर ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया। इसके साथ ही, भारत और मिस्र के बीच आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि उन्होंने मिस्र के विदेश मंत्री को हाल की घटनाओं से अवगत कराया और दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाओं को लेकर उम्मीद जताई कि वे जल्द ही भारत का दौरा करेंगे।
इस बीच, पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किए जाने के कुछ घंटे बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे एक गंभीर झटका बताया। उन्होंने कहा कि भारत इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेता है और पाकिस्तान से अपेक्षित कदम उठाने की मांग की है ताकि स्थिति को जिम्मेदारी से संभाला जा सके।
विक्रम मिस्री ने आगे कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को भविष्य में किसी भी प्रकार के उल्लंघन-चाहे वह अंतरराष्ट्रीय सीमा हो या नियंत्रण रेखा (LoC) का कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया गया है। इस घटनाक्रम के बाद जयशंकर ने फिर एक बार भारत के आतंकवाद के प्रति कड़े रुख को दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने को लेकर एक समझौता किया है, लेकिन भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ सख्त और समझौता न करने वाला रवैया अपनाया है और आगे भी ऐसा ही करेगा।
Leave A Comment