सुषमा स्वराज का निधन
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। एम्स के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया। उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। भाजपा की वरिष्ठ नेता का 2016 में गुर्दा प्रतिरोपित किया गया था और स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। सुषमा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हर्षवर्धन भी एम्स में पहुंचे। बताया जा रहा है कि सुषमा स्वराज आज शाम को वह अपने घर मे गिर गई थीं. थोड़ी ही देर बाद उन्हें घबराहट होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में एम्स लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एम्स की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
--
14 फरवरी 1952 को अंबाला कैंट में जन्म
6 अगस्त 2019 को दिल्ली में निधन
1977 में लड़ा सबसे पहला चुनाव
1990 में बनीं राज्यसभा सदस्य
1998 में बनीं दिल्ली की पहली महिला सीएम
1999 में बेल्लारी सीट पर सोनिया से हारीं
2014 से 2019 तक विदेश मंत्री रहीं
--
आखिरी ट्वीट
सुषमा स्वराज ने कश्मीर मुद्दे पर फैसले के लिए तीन घंटे पहले ही मोदी को बधाई देता ट्वीट किया था। ट्वीट पर अनुच्छेद 370 पर उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन, मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।
Leave A Comment