इंदिरा के बाद विदेश मंत्रालय संभालने वाली सुषमा दूसरी महिला
नई दिल्ली:भारतीय राजनीतिज्ञ और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील और भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को आज दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा.वर्ष 2016 में किडनी खराब होने के कारण वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज एम्स में भर्ती कराया गया था. वह डायबिटीज की बीमारी से भी पीड़ित थीं. डायबिटीज की बीमारी ने उन्हें लंबे समय से घेर रखा था. वह करीब 20 वर्षों से ज्यादा से इस बीमारी से जूझ रही थीं. वहीं, दिसंबर, 2016 में सुषमा का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से ही सुषमा स्वराज की राजनीति में सक्रियता धीरे-धीरे कम होती गई. इसी के चलते सुषमा स्वराज ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1953 को हुआ था. वह बीजेपी की वरिष्ठ नेता होने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील भी थीं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज दूसरी महिला थीं, जिन्होंने विदेश मंत्रालय संभाला था. मात्र 25 वर्ष की उम्र में 1977 में वह पहली बार केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हुई थीं. उस वक्त वह सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री थीं. वह दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं. 2014 में सुषमा स्वराज ने मध्य प्रदेश के विदिशा से दूसरी बार 4 लाख वोटों से चुनाव जीता था. सुषमा स्वराज को अमेरिका के वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ‘बेस्ट लव्ड पॉलिटिशियन’ कहा था. बता दें कि सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.
Leave A Comment