झरने में दो किशोर डूबे
पणजी। गोवा में बिचोलिम के पास एक झरने में शनिवार को दो किशोर डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बिचोलिम के पुलिस निरीक्षक महेश गडेकर ने कहा कि बिहार के रहने वाले गुरुभूषण कुमार (17) और सत्येंद्र कुमार (18) गोवा में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। दोनों पणजी से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित हरवलम जलप्रपात में तैरने गए थे, जब यह घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे घटी। गडेकर ने बताया कि दोनों को स्थानीय लोगों ने पानी में घुसने को लेकर चेतावनी दी थी लेकिन उन्होंने उनकी चेतावनी को नजरअंदाज किया।
-File photo





.jpg)


.jpg)
.jpg)
Leave A Comment