85 दिन की रिकॉर्ड अवधि में कोविड वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक देने वाला भारत दुनिया का सबसे तेज देश बना
नई दिल्ली। विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान में भारत महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के करीब है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि 85 दिन के रिकार्ड समय में करीब 10 करोड़ 16 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 35 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। देशभर में आज से 4 दिन का टीका उत्सव अभियान शुरू होने से टीकाकरण की रफ्तार और तेज होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना से ठीक होने वाला प्रतिशत कुछ घटकर 90.44 प्रतिशत हो गया है। चौबीस घंटों में 90 हजार से ज्यादा लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अभी तक देश में कुल एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में एक लाख 52 हजार 879 नये मरीजों का पता चला है। दस राज्यों - महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात और केरल में हर दिन संक्रमित लोगों की संख्?या तेजी से बढ़ रही है। 80 प्रतिशत नये संक्रमण इन दस राज्यों में ही हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 11 लाख 8 हजार है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 839 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।





.jpg)


.jpg)
.jpg)
Leave A Comment