पंचतत्व में विलिन हुईं सुषमा स्वराज की पार्थिव काया
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की कद्धावर नेता सुषमा स्वराज को लोधी रोड स्थित श्मशान गृह में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम रस्म सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने पूरी की. इस दौरान नाते-रिश्तेदारों, राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ताओं, उनको करीब से जानने वाले लोगों के साथ आम लोगों की भी आंखें भर आई.दिल्ली के एम्स में मंगलवार की रात को अंतिम सांस लेने के बाद सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके जनपथ जीवनदीप बिल्डिंग स्थित निवास में बुधवार सुबह दर्शन के लिए रखा गया था, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.दोपहर को सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए भाजपा कार्यालय लाया गया, जहां गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके पार्थिव देह को भाजपा के झंडे से लिपेटा. केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांतों से भी बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. भाजपा कार्यालय से अंतिम संस्कार के लिए लोधी श्मशान घाट ले जाया गया. इस दौरान राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल सहित अन्य नेताओं ने कंधा दिया.
Leave A Comment