ट्रैक्टर की टक्कर से दो लोगों की मौत
संत कबीर नगर । जिले के महुली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दो लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरीश भदौरिया ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार को चवेरिया गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुछ ग्रामीणों को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिवेंद्र (23) और मुन्नेर (52) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए रामलाल और कामपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। भदौरिया ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment