4000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के यास प्रभावित मौसुनी और घोरमारा द्वीपों से 4000 से अधिक लोगों को 11 एवं 26 जून को ज्वार चेतावनी के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम हाजरा ने बताया कि मौसुनी द्वीप से करीब 3000 एवं घोरमारा द्वीप से करीब 1100 लोगों को जिले के विभिन्न बाढ़ केंद्रों में पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ अब तक हमने इन द्वीपों से 4000 से अधिक लोगों को अन्यत्र पहुंचाया है लेकिन मुख्मयंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर अभी और लोगों को निकाला जाना है। घोरमारा में 1100 परिवार तथा मौसुनी द्वीप में 3200 परिवार रहते हैं '' बनर्जी ने जिला प्रशासन को इन दोनों द्वीपों के निवासियोंको वहां से अन्यत्र पहुंचाने का निर्देश दिया था क्योंकि 26 मई को यास के चलते तटबंध क्षतिग्रस्त हो गये थे और जून के अंत तक उनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है। मंत्री ने कहा, ‘‘ सिंचाई विभाग मरम्मत कार्य पूरा करने का प्रयास कर रहा है।''हाजरा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 11 जून को ज्वार से उठने वाली लहरें धोबाल और शिवपुर में नहीं प्रवेश करेगी लेकिन गोसाबा, कुलटुली, पठारमप्रतिमा, फ्रेजरगंज, नौपुकुरिया, ईश्वरीपुर और नारायणपुर के कई हिस्सों में पानी भर सकता है क्योंकि इन क्षेत्रों में तटबंध की मरम्मत पूरी हो नहीं पायी है।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment