पिकअप वैन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत
बेगूसराय । जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मंगलवार की रात मौत हो गई। तीनों मृतक राजमिस्त्री का काम करते थे। फुलवड़िया थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत बरियारपुर वार्ड संख्या आठ निवासी रंजीत महतो (25), सुबोध महतो उर्फ ऋषि महतो (25) और संतोष महतो (30) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को जिला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त किए जाने के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों पीड़ित बीहट में एक मकान की ढलाई का काम समाप्त कर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो अन्य ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment