एक के बाद एक टकराईं 3 गाडिय़ां, 1 की मौत, 11 घायल
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बुधवार दोपहर तीन वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 11 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जोगिया थानांतर्गत ककरही के पास एक ऑटो और बोलेरो की टक्कर हो गई, तभी पीछे से आ रही कार ने बचने के चक्कर में बोलेरो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बोलेरो और कार 5 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी, जबकि ऑटो सड़क पर रहा। ऑटो में सवार 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए और कार बोलेरो में सवार 6 लोगों में 5 घायल हो गए और एक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जोगिया थाने के इंचार्ज तहसीलदार सिंह मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इमरजेंसी में इलाज कर रहे डॉक्टर एसके शर्मा ने बताया कि कुल 12 लोग लाए गए थे। जिसमें एक की मौत हो गई। घायलों में एक की हालत गंभीर है। जिसको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
--


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment