बेटे और भतीजे ने मिलकर कर दी हत्या..! पुलिस का दावा-अवैध संबंध बनी हत्या की वजह..!
10 दिन पहले कुएं में बरामद शव की गुत्थी सुलझी
पलामू। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया के गोठा गांव के कुएं से 10 दिन पहले बरामद शव मामले की गुत्थी छतरपुर पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या कथित रूप से उसके आरोपी बेटे और आरोपी भतीजे ने मिलकर की थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बताया कि हत्या के पीछे महिला का किसी के साथ अवैध संबंध सामने आया है। आरोपी बेटे के मना करने के बाद भी महिला का अवैध रिश्ता बना हुआ था। पुलिस ने बताया कि मौका पाते ही गत 16 जुलाई को आरोपी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और शव को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर लाकर छत्तरपुर थाना क्षेत्र के गोठा के हवगाड़ा पहाड़ की तलहटी के पास अवस्थित कुएं में डाल दिया। महिला की पहचान हुसैनाबाद के महुअरी निवासी गीता देवी के रूप में हुई थी। महिला का शव घटना के अगले दिन बरामद हुआ था।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृतक महिला के भाई छतरपुर के लोहराई निवासी यदु ने छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पुत्र मुकेश और मृतका का भतीजा आरोपी मुकेश ने अपना अपराध स्वीकार किया है। बाद में उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद की गयी।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment