जिंदगी में धन आएगा या नहीं, यह रेखा बताएगी
-पंडित प्रकाश उपाध्याय
जीवन में आर्थिक स्थिति का मजबूत होना बहुत जरुरी है। बहुत से लोग आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं। लोगों के मन में एक सवाल हमेशा बना रहता है कि उनके जीवन में अच्छा-खासा धन मिलेगा भी या नहीं। हस्तरेखा विज्ञान में हाथों में ऐसी रेखाओं पर विस्तार से चर्चा की गई है जिससे यह पता लगा सकते हैं कि जातक के जीवन में कितना धन आएगा। यदि मंगल पर्वत से कोई रेखा निकलकर कोई रेखा जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा को काटकर हृदय रेखा तक पहुंचे तो यह स्थिति जीवन में अच्छे धनलाभ का संकेत देती है।
यदि जीवन रेखा से कोई रेखा निकलकर मस्तिष्क रेखा तक पहुंचे और भाग्य रेखा जीवन रेखा से ही निकलकर शनि पर्वत तक पहुंचे तो इन रेखाओं से बनने वाला त्रिकोण जीवन में बड़े धनलाभ का योग बनाता है। यह मनी ट्राएंगल भी कहलाता है। यह त्रिभुज व्यक्ति को व्यापार में अपार सफलता दिलाता है। यदि हृदय रेखा से निकलकर मस्तिष्क रेखा तक पहुंचकर क्रॉस का निशान बनाए तो यह भी अच्छी किस्मत का संकेत है। यह निशान करोड़ों में धनलाभ का संकेत देता है।
Leave A Comment