सावन सोमवार...मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामना होगी पूरी...!
-पं. प्रकाश उपाध्याय
हिंदू धर्म में सावन के सोमवार का विशेष महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सावन सोमवार का व्रत और भगवान शिव का विधि-विधान से पूजा करती हैं। मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं और भगवान शिव सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि कुंवारी कन्याओं द्वारा सावन सोमवार के दिन विशेष उपाय करने से मनचाहे वर की मनोकामना पूरी होती है। चलिए सावन सोमवार के उपायों के बारे में जानते हैं।
सावन सोमवार के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन के महीने में सोमवार की शाम को कुछ खास उपायों से लव मैरिज की राह आसान हो जाती है और भगवान भोलेनाथ की कृपा से मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामना पूरी होती है।
बेलपत्र के उपाय
सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना करते हुए 108 बेलपत्र पर चंदन से श्रीराम लिखें। इस बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है। आपकी भी मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामना पूरी होगी।
शिवलिंग पर चढ़ाएं केसर दूध
सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक का विशेष महत्व है। ऐसे में जिन जातकों को विवाह में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है, वह सावन के सोमवार को दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं और योग्य वर की प्राप्ति होती है।
108 शिवलिंग बनाएं
सावन के सोमवार को शाम के समय तालाब के साफ मिट्टी से 108 शिवलिंग बनाएं। पान के पत्ते पर एक लौंग और इलायची रखकर भगवान शिव को अर्पित करें। इसके साथ ही 'ओम गौरी शंकराय नम:' और 'ओम पार्वतीपताय नम:' मंत्रों का 108 बार जाप करें। अगले दिन इस शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से मनपसंद जीवनसाथी से शादी की इच्छा पूरी होती है।
मां पार्वती की अराधना
शास्त्रों के अनुसार, मां पार्वती की विधि-विधान से भी पूजा करने से शादी में आ रही अड़चनों से छुटकारा मिलता है। इसके लिए प्रदोष काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें और माता को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। साथ ही 'ओम श्री वर प्रदाय श्री नम:' मंत्रों का जाप करते हुए मां को पान के पत्ते से सिंदूर चढ़ाएं। ऐसा करने से मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
मौली के उपाय
विवाह में आ रही बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए सोमवार की शाम को शिवजी और मां पार्वती की मूर्ति पर 7 बार मौली बांधकर दोनों का बंधन कराएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से विवाह में आ रही सभी अड़चने दूर होती है और मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
Leave A Comment