कामदा एकादशी के दिन कर लें इनमें से कोई एक उपाय, सारे संकटों से मिलेगा छुटकारा
कामदा एकदाशी व्रत प्रति वर्ष चैत्र माह के शुक्ल की एकादशी के दिन रखा जाता है। इस साल यह व्रत 23 अप्रैल को रखा जाएगा। यह तिथि भगवान विष्णु जी को समर्पित है। इस दिन भगवान वासुदेव की आराधना विधि विधान से की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, कामदा एकादशी का व्रत करने वालों को भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जातकों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उन्हें परेशानियों से छुटकार मिलता है। कामदा एकादशी के ये उपाय इस प्रकार हैं--
कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करें। मान्यता है कि इस दिन जगत के पालनहार की पूजा करने से जातकों को समस्त प्रकार के कष्टों और परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में उन्हें पीले पुष्प अवश्य चढ़ाएं। यदि संभव हो तो उन्हें गेंदे अथवा केवड़ा के फूल अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जातकों को जीवन में खूब तरक्की मिलती है।
कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी को खरबूजा, आम, तिल, दूध एवं पेड़े का भोग लगाना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन विष्णु जी को उपरोक्त चीजें अर्पित करने से वे जातकों को सफलता प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं।
कार्य-व्यापार और नौकरी में सफलता पाने के लिए कामदा एकादशी के दिन जातकों को पूजा के समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र को 108 बार जपना चाहिए। यह उपाय बेहद कारगर माना जाता है।
कामदा एकादशी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु जी की कृपा पाने के लिए ब्राह्मणों को पीले चावल अथवा पीला भोजन कराना चाहिए। साथ ही पीले वस्त्र, पीले रंग की मिष्ठान दान करना चाहिए। ऐसा करने से जातकों का भाग्य प्रबल होता है।
यदि कोई जातक विवाह योग्य है परंतु विवाह में देरी या अन्य विवाह संबंधी परेशानियों का सामना कर रहा है तो उस जातक को कामदा एकादशी के दिन विष्णु जी को पूजा में हल्दी की गांठ अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से कामना पूरी होगी।
Leave A Comment