युवराज वाधवानी ने रवि दीक्षित को हराकर उलटफेर किया
चेन्नई। युवराज वाधवानी ने सोमवार को यहां एचसीएल-एसआरएफआई इंडियन टूर चेन्नई चरण स्क्वाश टूर्नामेंट की पुरुष स्पर्धा के पहले दौर में अनुभवी रवि दीक्षित (नौ से 16वीं वरीयता) को हराकर उलटफेर किया। पहली बार पीएसए प्रतियोगिता में खेल रहे 15 साल के वाधवानी ने टखने की चोट से जूझ रहे दीक्षित को चार गेम में 11-6, 8-11, 11-6, 11-2 से हराया। महिला वर्ग में एस अक्षया श्री ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली राधिका राठौर को 7-11, 11-7, 11-5, 11-2 से शिकस्त दी जबकि नव्या गुप्ता ने टियाना पारसरामपुरिया को पांच गेम में 13-11, 4-11, 0-11, 13-11, 11-6 से हराकर उलटफेर किया।




.jpg)


.jpg)


Leave A Comment