मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने भारतीय वायु सेना को 4-1 से हराया
कोलकाता। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने रविवार को यहां भारतीय वायु सेना की रेजिमेंटल टीम को 4-1 से हराकर अपने डूरंड कप अभियान की शानदार शुरुआत की। यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए मिलन सिंह (19वें मिनट) और अरिजीत सिंह (31वें मिनट) ने जबकि अजहरुद्दीन मलिक ने मध्यांतर से ठीक पहले तीसरा गोल किया। सौरव साधु खान ने 47वें मिनट में गोलकर भारतीय वायु सेना का खाता खोला लेकिन मैच के 77वें मिनट में मार्कस जोसेफ ने एक और गोल कर मोहम्मडन स्पोर्टिंग की बढ़त 4-1 कर दी। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टूर्नामेंट के 130वें सत्र का उद्घाटन किया। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 1940 में डूरंड कप जीतने वाला पहला सिविलियन क्लब बना था।




.jpg)


.jpg)


Leave A Comment