बरमूडा में कट में प्रवेश से चूके लाहिड़ी
पोर्ट रॉयल (बरमूडा)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप से बाहर हो गए लेकिन अर्जुन अटवाल ने दो दौर के बाद कट में प्रवेश कर लिया । डेनियल चोपड़ा भी कट में प्रवेश नहीं कर सके जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी साहित थीगाला ने कट में जगह बनाई । अटवाल ने 70 . 72 का स्कोर किया जबकि लाहिड़ी तीन शॉट से चूक गए । चोपड़ा ने 73 . 70 स्कोर किया । कनाडा के टेलर पेंड्रिथ ने एकल बढत हासिल कर ली है ।




.jpg)


.jpg)


Leave A Comment