रोनाल्डो और मेस्सी के बाद ‘300 क्लब' में शामिल हुए इब्राहिमोविच
रोम। ज्लाटन इब्राहिमोविच यूरोप की शीर्ष पांच लीग में 300 गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद तीसरे फुटबॉलर बन गए । इब्राहिमोविच ने यूडिनीस के खिलाफ एसी मिलान के लिये गोल करके यह आंकड़ा छुआ । अब उनके मिलान के लिये 73 गोल, इंटर मिलान के लिये 57 गोल, युवेंटस के लिये 23 गोल, पीएसजी के लिये लीग वन में 113 , प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये 18 और ला लिगा में बार्सीलोना के लिये 16 गोल हो गए हैं ।




.jpg)


.jpg)


Leave A Comment