ब्रेकिंग न्यूज़

ओलंपिक 2024 के लिये टॉप्स में जोड़े गये 20 नये खिलाड़ी, कुल संख्या 148 पर पहुंची
नयी दिल्ली। लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) में सोमवार को 20 नये खिलाड़ियों को जोड़ा गया जिससे पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 के लिये खेल मंत्रालय से अनुदान पाने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 148 पहुंच गयी। खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) की बैठक में टॉप्स से लाभ पाने के लिये ओलंपिक के सात और पैरालंपिक के छह खेलों की पहचान की गयी। आगामी महीनों में एमओसी की अगली बैठक में टॉप्स सूची में और खिलाड़ियों को जोड़ा जाएगा। जिन खेलों के खिलाड़ियों को एमओसी बैठक में मंजूरी गयी उनमें ओलंपिक खेलों में साइकिलिंग, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं। तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, तलवारबाजी, गोल्फ, जिम्नास्टिक, जूडो, रोइंग और टेनिस पर फैसला इस महीने के आखिर में होने वाली अगली बैठक में लिया जाएगा। पैरा खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी, तैराकी और टेबल टेनिस शामिल हैं।
खेल मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हालांकि पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों की योजना और तैयारी बहुत पहले शुरू कर दी गयी थी लेकिन एमओसी की बैठक छोटे ओलंपिक चक्र की औपचारिक शुरुआत है।'' टॉप्स के अंतर्गत सहयोग पाने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
साइकिलिंग: विकास समूह: एसो एल्बेन, कीथेलकपम जेम्स सिंह, लैटनजम रोनाल्डो वाई रोजित सिंह और ई डेविड बेकहम। सेलिंग: कोर ग्रुप: विष्णु सरवनन, वरुण ठक्कर, केसी गणपति और नेत्रा कुमानन।
निशानेबाजी: कोर ग्रुप: दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्या प्रताप तोमर, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, इलावेनिल वलारिवन, अंजुम मौदगिल, मनु भाकर और राही सरनोबत, विजयवीर सिद्धू। विकास समूह: यशविनी देसवाल और चिंकी यादव, नीरज कुमार, सरताज सिंह तिवाना, धनुष श्रीकांत, शाहू तुषार माने, हृदय हजारिका, रुद्रांक बालासाहेब पाटिल, पार्थ मखीजा, अनीश भानवाला, आदर्श सिंह, उदयवीर सिद्धू, सरबजोत सिंह, नवीन, शिव नरबजोत सिंह, नवीन, शिवा कियान चेनाई, लक्ष्य श्योराण, विवान कपूर, गुरजोत सिंह, एन गायत्री, सुनिधि चौहान, निश्चल, आयुषी पोद्दार, श्रेया अग्रवाल, श्रयांका सदारंगी, जीना खिट्टा, अशोक पाटिल, तेजस्विनी, ईशा सिंह, रिदम सांगवान, कीर्ति गुप्ता, मनीषा दर्शना राठौर, कार्तिकी सिंह शक्तिवत, अरीबा खान, स्वप्निल सुरेश कुसाले, अर्जुन बबुता, अनंतजीत सिंह नरुका और निशा कंवर। तैराकी: कोर ग्रुप: साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज।
टेबल टेनिस: कोर ग्रुप: ए शरत कमल, साथियान ज्ञानसेकरन, मनिका बत्रा और सुतीर्थ मुखर्जी, हरमीत देसाई और अर्चना कामत। विकास समूह: मानव ठक्कर, मानुष शाह और अयिका मुखर्जी, पायस जैन, एसएफआर स्नेहित, स्वातिस्का घोष, दीया चितले, सुहाना सैनी और श्रीजा अकुला। भारोत्तोलन: कोर समूह: जेरेमी लालरिनुंगा और मीराबाई चानू।
विकास समूह: अचिंता शुली, सौम्या सुनील दलवी, गरुड़ हर्षदा शरद, कोल्ली वरलक्ष्मी पवनी कुमारी, मंगख्या बोनी, आर अरोकिया अलीश, शंकर सरगर, गोगोई सिद्धांत, चारु पेसी, मार्कियो तारियो और सोरखैबम बिंद्यारानी देवी, एन तोमचौ मीतेई, नीरज प्रधान, आकांक्षा प्रधान, व्यावरे, शिवानी यादव, काजोल सरगर, ज्योति यादव, कोमल कोहर, सारिका शिंगारे और अजय सिंह। कुश्ती: कोर ग्रुप: रवि कुमार, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, विनेश फोगट, अंशु मलिक और सोनम मलील।
विकास समूह: सुनील कुमार, रवि, रविंदर, गौरव बलियान, साजन, संजू देवी, अमन, अमन, रोहित, यश तुशीर, संदीप सिंह, दीपक, अनिरुद्ध कुमार, अर्जुन हलकुर्की, संदीप, आशु, हनी कुमारी, सरिता, निशा, भटेरी और बिपाशा। पैरा खेल : कोर ग्रुप:
तीरंदाजी: हरविंदर सिंह; एथलेटिक्स: टी मरियप्पन, शरद कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप चौधरी, सुमित अंतिल, सुंदर सिंह गुर्जर, अमित सरोहा, देवेंद्र झाझरिया, निषाद कुमार, नवदीप और योगेश कथूनिया। बैडमिंटन: सुहास यतिराज, कृष्णा नगर, प्रमोद भगत, मनोज सरकार, तरुण ढिल्लों और पारुल परमार।
निशानेबाजी : अवनि लेखारा, मनीष नरवाल और सिंहराज अदाना।
तैराकी: सुयश जाधव।
टेबल टेनिस: भाविना पटेल।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english