नीरज चोपड़ा ने स्टार्टअप कंपनी में किया निवेश
मुंबई। ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने उद्यम निवेश में कदम रखा है। उन्होंने एक विपणन मंच ‘वन इंप्रेशन' में निवेश किया है। हालांकि निवेश राशि का खुलासा नहीं किया गया है। स्टार्टअप ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चोपड़ा ने वित्त पोषण के 'रणनीतिक दौर' में निवेश किया है। कंपनी ने निवेश के इस दौर में करणदीप आनंद (पूर्व में मेटा के साथ), ममाअर्थ के वरुण अलघ, पीपुल ग्रुप के अनुपम मित्तल और ‘कॉमेडियन' जाकिर खान और कानन गिल समेत निवेशकों के एक समूह से दस लाख डॉलर (करीब 7.4 करोड़ रुपये) जुटाए है।


.jpeg)


.jpg)




Leave A Comment