- Home
- छत्तीसगढ़
-
बिलासपुर. एक ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे स्कूल जा रहे भाई-बहन की मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए इस हादसे में साइकिल सवार भावना केवट (15) और उसके भाई आयुष केवट (12) की मौत हो गई। सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सिरगिट्टी क्षेत्र की नयापारा निवासी भावना आयुष के साथ साइकिल में सवार होकर करीब के सरकारी स्कूल रवाना हुई थी। देवांगन ने बताया कि जब भाई-बहन चौक के करीब पहुंचे, तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में भाई-बहन की मौत के बाद स्कूली छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने सिरगिट्टी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन और पुलिस ने आक्रोशित नागरिकों को शांत कराया जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। -
रायपुर। अंग्रेजी भाषा का लिखित एवं मौखिक ज्ञान रखने वाले दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 05 सितंबर को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय, राजभवन के बाजू, सिविल लाइन रायपुर में होगा। प्लेसमेंट के माध्यम से टेक महिन्द्रा कंपनी द्वारा कस्टमर केयर एक्सेक्यूटिव के पदों की भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी। आवेदक को कम्यूटर का सामान्य ज्ञान तथा अंग्रेजी भाषा का लिखित एवं मौखिक ज्ञान होना अनिवार्य है। अनुभवियों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस पद की सेलेरी 12 से 15 हजार रूपए प्रतिमाह होगी और कार्यस्थल रायपुर एवं भिलाई रहेगा। इच्छुक दिव्यांगजन 10वीं/12वीं उत्तीर्ण अंकसूची, स्नातक परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दो फोटो सहित समस्त दस्तावेजों के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते है। कैम्प में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना है, कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। प्लेसमेंट कैंप से संबंधित अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4044081 और ईमेल - specialofficeryp@gmail-com पर संपर्क किया जा सकता है।
-
-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा 2023 उत्तीर्ण दिव्यांगजनों को मिलेगा लाभ
रायपुर। दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन 05 और 06 सितंबर को विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन हेतु) राजभवन के बाजू सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का आयोजन भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र- जबलपुर (NCSC For DA) नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर फॉर डिफरेंटली एबल्ड की ओर से किया जा रहा है।
शिविर में अभ्यर्थी निम्नानुसार उपस्थित रहेंगे -बी. फॉमेर्सी, डी फार्मेसी, एम.सी.ए. पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एम.एस. सी नर्सिंग के अभ्यर्थी - 05 सितंबर को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।
बी.ई. एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट, पीएटी के अभ्यर्थी - 06 सितंबर को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक (व्यापम की प्रवेश परीक्षा सम्बंधी दस्तावेज लाना अनिवार्य)। साथ ही अभ्यर्थी को अपने साथ 10वीं/12वीं उत्तीर्ण अंकसूची, मूलनिवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन पत्र, आधार कार्ड,दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटो-02 आदि। शिविर में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना है, कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4044081 और ईमेल - specialofficeryp@gmail-com पर संपर्क किया जा सकता है। -
दुर्ग/ जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोजगार अभियान "सृजन" कार्यक्रम अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग द्वारा स्थान - संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट भिलाई में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस प्लेसमेंट कैम्प में प्रदेश के 07 नियोजक एवं अन्य राज्यों के 08 नियोजकों ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार लिया 4 कंपनी द्वारा गूगल मिट के माध्यम से साक्षात्कार लिया। लगभग 800 युवा प्रदेश के विभिन्न जिलों से इस कैम्प ने साक्षात्कार के लिये उपस्थित हुए। एडविक हाई टेक - 123 युवाओं को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर वितरित किया। बजाज मोटर - 35, न्यू अलनबेरी- 38, जगुआर मोटर -15, सिस्कोल- 20, टाटा मोटर- 136, भिलाई आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड- 22, कोठारी इंजीनियरिंग वर्क्स-35, भवानी एंड कंपनी-08 इस प्रकार कुल 359 युवाओं को प्रारम्भिक रूप से एवं 123 युवाओं का अंतिम रूप से चयन किया है। शेष कंपनी में चयन प्रक्रियाधीन है। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आर.के.कुर्रे, उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में श्री संजय रुंगटा डायरेक्टर, संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट भिलाई एवं श्री अभिषेक सोनी प्लेसमेंट ऑफिसर संजय रुंगटा कॉलेज भिलाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।
-
अलसी एवं कुसुम फसलों में अनुसंधान पर दो दिवसीय वार्षिक कार्यशाला भी आयोजित होगी
राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला में जुटेंगे देश भर के तिलहन वैज्ञानिक
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद एवं इंडियन सोसायटी ऑफ आइलसीड रिसर्च, हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 04 सितम्बर, 2023 को ‘‘तिलहनी फसलों हेतु जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी एवं मूल्य संवर्धन’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह करेंगे तथा अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर संचालक कृषि एवं पशु चिकित्सा, श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक (तिलहन एवं दलहन) डॉ. संजीव गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर में तिलहनी फसलों पर शोध कार्य करने वाले वैज्ञानिक शामिल होंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ में उत्पादित होने वाली प्रमुख तिलहनी फसलों जैसे अलसी, सोयोबीन, कुसुम, राम तिल, तिल सरसों, मूंगफली, अरंडी आदि पर विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र भी प्रस्तुत किये जाएंगे।
तिलहन फसलों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ ही 5 एवं 6 सितम्बर को अलसी तथा कुसुम फसलों पर दो दिवसीय वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा देश भर में संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं (अलसी) के 14 अनुसंधान केन्द्रों तथा अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं (कुसुम) के 8 अनुसंधान केन्द्रों के कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे। कार्यशाला में भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. आर.के. माथुर भी उपस्थित रहेंगे। वार्षिक कार्यशाला के दौरान देश में अलसी तथा कुसुम फसलों पर विगत वर्षां में किये गये अनुसंधान कार्यां की समीक्षा की जाएगी तथा आगामी वर्ष में किये जाने वाले अनुसंधान की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस दौरान इन फसलों के मूल्य संवर्धन पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें अलसी के रेशे से कपडे़ व अन्य सामग्री का निर्माण, कुसुम बीजों से तेल निष्कर्षण तकनीक एवं इसकी पंखुडियों से चाय बनाने का जीवंत प्रदर्शन भी विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। -
मोहल्ले में ही मिल रही है अनुभवी डॉक्टरों से नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा
भिलाई नगर/ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट निगम क्षेत्र के वार्ड एवं मोहल्ले में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं एक दीदी क्लीनिक संचालित हो रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगातार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। अब तक मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 2418 कैंप लगाए जा चुके हैं और इस कैंप में 194539 लोगों ने अपना स्वास्थ्य लाभ लिया है। 51410 मरीजों का लैब टेस्ट किया जा चुका है तथा 172607 मरीजों को फ्री में दवाई का वितरण किया गया है। मोबाइल मेडिकल यूनिट निगम क्षेत्र के वार्ड एवं मोहल्ले में उनके बीच पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों का बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। एमएमयू में अनुभवी चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ विभिन्न प्रकार के आधुनिक उपकरनो के माध्यम से लोगों का इलाज कर रहे हैं और टेस्ट के उपरांत शीघ्र रिपोर्ट दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों का डाटा भी रखा जा रहा है। दाई दीदी क्लीनिक की बात करें तो 785 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं और 61623 मरीजों ने इसमें स्वास्थ्य लाभ लिये है। मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्वास्थ्य शिविर प्रातः 8:00 बजे से 3:00 बजे तक लगाया जा रहा है। इलाज के लिए अपॉइंटमेंट लेने तथा कतार लगाने की आवश्यकता नहीं है सीधे स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है। बेहतर चिकित्सा सुविधा के चलते मरीज निरंतर मोबाइल मेडिकल यूनिट में अपना इलाज करा रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अपील की है कि मोहल्ले में एवं वार्ड क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में अवश्य रूप से सेवा का लाभ लेवे और अपना बेहतर इलाज करवाए।
- - दुर्ग । दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा हड़ताली 206 स्वास्थ्य कर्मचारियों को एस्मा लगने के बाद ड्यूटी पर न लौटने के कारण निलंबित कर दिया है। इस आदेश में उल्लेखित किया गया है कि दो बार इन कर्मचारियों को उपस्थिति के लिए आदेश कर्मचारी 21 अगस्त एवं 26 अगस्त को जारी किया गया था परंतु दोनों ही आदेश दिए जाने के बावजूद कार्यस्थल पर उक्त कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए थे। इस पर से कल सीएमएचओ डॉक्टर जेपी मेश्राम के द्वारा निलंबन आदेश जारी कर दिया गया।देखें सभी 206 निलंबित कर्मचारियों की सूची
- भिलाईनगर। निगम ने 66 एम.एल.डी.फिल्टर प्लांट मे लगातार 40 घंटे सुधार कार्य चला कर खराब वाल्व को बदला शनिवार को जोन 1 के पाँच जलागार मे पानी भरने के बाद शाम को घरो मे पानी सप्लाई शुरू होगी।आयुक्त रोहित व्यास सुधार कार्य पर लगातार निगरानी रखे रहे और सुधार कार्य मे लगे अभियंताओं तथा तकनिकी विशेषज्ञ को आवश्यक निर्देश देकर सुधार कार्य मे आ रहे बाधा को दुर किये । 66 एम.एल. डी. फिल्टर प्लांट के मेन राईजिंग पाईप लाईन मे 800 एम.एम. डाया का वाल्व खराब हो जाने के कारण गुरूवार की रात्रि से वाल्व के सुधार कार्य मे निगम के इंजीनियर अपने तकनिकी विशेषज्ञो के साथ लगे रहे जिससे जोन 1 नेहरू नगर क्षेत्र के 5 बडी पानी टंकी मे जल भराव नही होने के कारण चिन्हित मोहल्लों मे पेय जल की आपूर्ति बाधित हुआ.था । 800 एम.एम.का डाया को बदल लेने बाद अब शाम को सभी क्षेत्रो मे पानी की सप्लाई किया जाएगा।
- राजनांदगांव। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आठ सितंबर को दौरा तय हो गया है। वे शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम ठेकवा के मैदान में किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें राजनांदगांव के अलावा कवर्धा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से एक लाख किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए जिला सहकारी बैंक से जुड़े जनप्रतिनिधियों के साथ ही कांग्रेस संगठन ने भी प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने जनप्रतिनिधियों व किसान नेताओं के साथ बैठक लेकर आवश्यक विषयों पर चर्चा की। राजनांदगांव में पहली बार किसी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा हो रहा है। लगभग तीन माह बाद विधानसभा चुनाव है। इस कारण भी खरगे के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस से निर्देश आते ही संगठन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरा जोर किसानों की भीड़ जुटाने पर लगाने कहा गया है। बताया गया कि किसान महासम्मेलन में भीड़ जुटाने का मुख्य दायित्व सहकारी समितियों को दिया जा रहा है। यहीं से किसान सीधे जुड़े हुए हैं। हर सोसाइटी से किसानों को महासम्मेलन में लाने की रणनीति बनाई गई है। इसके लिए समितिवार लक्ष्य भी तय किया जाएगा। पहली तैयारी बैठक में नवाज ने कहा कि सहकारी समिति के संचालक मंडलों के सहयोग से लक्ष्य के अनुरूप किसानों को जोड़ा जाएगा।
- -सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, प्रतीकात्मक रूप से 20 शिक्षकों को मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गयारायपुर। राजीव युवा मितान सम्मेलन में आज लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वही राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबो को शाल और श्रीफल देकर समान्नित किया गया।गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों के विरुद्ध 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया। व्याख्याता की नियुक्ति के पश्चात मुख्यमंत्री निवास में 12 अगस्त 2023 को 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। इसी प्रकार शिक्षकों के विज्ञापित 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। इनमें से 2000 अभ्यर्थियों को आज एक साथ नया रायपुर स्थित राजीव युवा मितान सम्मेलन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
-
रायपुर। .मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सांसद श्री राहुल गांधी का राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ से किया आत्मीय स्वागत। सांसद श्री राहुल गांधी राजधानी रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे।
-
मैट्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के
चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन का स्वागत समारोह सम्पन्न
अल्पसंख्यकों के अधिकारों की दी विस्तृत जानकारी और नई शिक्षा नीति को बताया महत्वपूर्ण
रायपुर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग (एनसीएमईआई) के चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने शिक्षा को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा है कि शिक्षकों के पास जितना भी ज्ञान है उसे बच्चों को देना आवश्यक है क्योंकि ज्ञान जितना बांटेंगे उतना बढ़ता है। बच्चों को हर विषय के प्रति जागरुक बनाना आवश्यक है जिससे वे हर क्षेत्र में विकास कर सकें और भारत विश्व गुरू की राह पर अग्रसर हो सके।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग (एनसीएमईआई) के चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन के छत्तीसगढ़ आगमन पर मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर द्वारा इम्पैक्ट सेंटर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यकों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छह समुदायों- मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी को धार्मिक अल्पसंख्यक घोषित किया हुआ है। केंद्र ने भाषाई अल्पसंख्यक घोषित नहीं किए हैं। जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने नई शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थी अपनी स्थानीय भाषा में भी हर विषय का ज्ञान हासिल कर सकता है। उन्होंने महाभारत के अनेक प्रसंगों का उदाहरण देते हुए कहा कि क्वांटिटी (मात्रा) से ज्यादा महत्व क्वालिटी (गुणवत्ता) का होता है। दुर्योधन ने श्री कृष्ण की पूरी नारायणी सेना मांग ली थी जबकि अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को मांगा था और जीत क्वालिटी की हुई न कि क्वांटिटी की। उन्होंने कहा की हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी रहती है, किसी में विज्ञान की तो किसी में गणित, रसायन, कला, कम्प्यूटर आदि की। उस प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने भारत को ऋषियों का देश बताते हुए कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सचिव श्री खान, मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, श्रीमती विमला जैन, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। - रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 02 सितम्बर को नवा रायपुर स्थित मेला ग्राउंड में दोपहर 2.00 बजे ‘‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पहले दोपहर 1.40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचकर लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी की अगवानी करेंगे और उनके साथ नवा रायपुर के मेला ग्राउंड आएंगे। यहां राजीव युवा मितान सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी को बिदाई देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 6.00 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।
- रायपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम नवा रायपुर स्थित मेला ग्राउंड पहुंचकर 2 सितम्बर को आयोजित होने जा रहे प्रदेश स्तरीय राजीव युवा मितान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी होंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, आवागमन, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर सांसद श्री दीपक बैज, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, आईजी श्री रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
- राजनांदगांव। सावन के विदा होते ही तापमान बढ़ने लगा है। शुक्रवार को तो यहां दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। यह प्रदेश के किसी भी शहर की तुलना में सबसे अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक इसी तरह वातावरण गर्म रह सकता है। उसके बाद ही थोड़ी राहत मिलनी शुरू होगी। इस बारिश के मौसम में पहली बार तापमान इतना ऊपर पहुंचा है।बारिश के मौसम में पड़ रही गर्मी हर दिन तेज होती जा रही है। भादो माह के दूसरे दिन तो सूर्यदेव की प्रचंडता ने पूरे दिन परेशान किया। तेज धूप ने जेठ जैसी गर्मी का अहसास कराया। सूर्यास्त के बाद उमस वाली गर्मी से लोग हलाकान हुए। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम ताऩमान में अगले दो ददनों में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उसके बाद दो से तीन डिग्री की कमी संभावित हैं।शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। बीती रात में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रायपुर में यह लगभग डेढ़ डिग्री कमी के साथ 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बिलासपुर में 35 और पड़ोसी जिला दुर्ग में यह 34.6 डिग्री दर्ज किया गया.
-
-वाहन पोर्टल द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर 20 सितंबर तक प्राप्त करें नवीन पंजीयन चिन्ह
रायपुर / देशभर से यहां राज्य में आने वाले वाहनों के पता परिवर्तन की सूचना दर्ज करते समय छत्तीसगढ़ के लिए नवीन रजिस्ट्रीकरण चिन्ह प्राप्त करने संबंधी प्रक्रिया को वाहन पोर्टल में अनिवार्य किया गया है। अन्य राज्य से एनओसी लेकर आये ऐसे वाहनों, जिसका पूर्व में छत्तीसगढ़ के किसी भी परिवहन कार्यालय में पता परिवर्तन की सूचना दर्ज करा लिये है किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य का नवीन पंजीयन चिन्ह प्राप्त नहीं किये है। ऐसे समस्त वाहन स्वामी छत्तीसगढ़ राज्य हेतु नवीन पंजीयन चिन्ह प्राप्त करने के लिए वाहन पोर्टल के माध्यम से विहित शुल्क का ऑनलाईन भुगतान कर आवश्यक दस्तावेज सहित वाहन का भौतिक सत्यापन कराते हुये 20 सितम्बर 2023 तक संबंधित परिवहन कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि प्रस्तुत आवेदन पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही किया जा सके। अन्यथा ऐसे वाहनों पर मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।एनआईसी द्वारा विकसित वाहन पोर्टल के माध्यम से राज्य में वाहन संबंधी समस्त कार्य संपादित किये जा रहे है। जिसके तहत अन्य राज्य के वाहनों को पता परिवर्तन की सूचना दर्ज करने के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य का नवीन रजिस्ट्रीकरण चिन्ह जारी हो रहे हैं। किन्तु राज्य में वाहन पोर्टल लागू होने के पहले अन्य राज्य से आने वाली वाहनों का केवल पता परिवर्तन की सूचना दर्ज है, जिसमें से विभिन्न वाहनों का छत्तीसगढ राज्य के लिए नवीन रजिस्ट्रीकरण चिन्ह प्राप्त नहीं हुआ है।परिवहन मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य राज्य के ऐसे वाहन जिनका पता परिवर्तन की सूचना पूर्व में छत्तीसगढ़ के किसी परिवहन कार्यालय द्वारा दर्ज कर लिया गया है किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य का नवीन पंजीयन चिन्ह समनुदेशित नहीं किया गया है, ऐसे वाहनों का केन्द्रीय मोटरयान नियम, 1989 के नियम 54 तथा छत्तीसगढ़ मोटर यान नियम, 1994 के नियम 55 अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के लिए नवीन रजिस्ट्रीकरण चिन्ह समनुदेशित करने की कार्यवाही किया जाना है। - रायपुर। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कांकेर जिला प्रशासन द्वारा तैयार ‘स्वीप एसएसआर रैप’ को लॉन्च किया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर और कांकेर जिले के स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमीत अग्रवाल भी इस दौरान उपस्थित थे।कांकेर का ‘स्वीप एसएसआर रैप’ संभवतः पूरे देश में अपने प्रकार का पहला ऐसा रैप है जो विशेष रूप से अभी चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर विधानसभा निर्वाचन-2023 में वोट करना न भूलें। इस रैप की विशेष बात यह है कि इसे कांकेर स्वीप टीम द्वारा स्वयं तैयार किया गया है।नाम जुड़वाया क्या... एपिक बनवाया क्या... रैप के माध्यम से कांकेर स्वीप टीम द्वारा वर्तमान पीढ़ी के नवयुवक-नवयुवतियों को जो सोशल मीडिया, जिम इत्यादि में काफी रुचि रखते हैं, उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्हें इस रैप के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया है कि यदि उन्हें देश से प्यार है तो उन्हें लोकतंत्र की रक्षा के लिए नाम जुड़वाकर वोट जरूर करना चाहिए। रैप का संगीत और उसकी धुन नई और आकर्षक है। स्वीप (SVEEP) टीम ने उम्मीद जताई है कि यह रैप अपने सुमधुर संगीत और समकालीन बोल के चलते नई पीढ़ी को आकर्षित करेगी। उनकी यह कोशिश नई पीढ़ी में लोकप्रिय होगी और उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करेगी।
-
रायपुर.। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार पुस्तिका "शक्ति - कम्प्रेहेन्सीव स्वीप प्लान टू इम्प्रूव फीमेल वोटर टर्न आउट" का विमोचन किया। यह पुस्तिका राज्य के सभी जिलों में महिला मतदाताओं की लोकतंत्र में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों जो विशेष रूप से नवविवाहिता वधू के सम्मान समारोह पर केन्द्रित है, को समावेशित करते हुए प्रकाशित की गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर और सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल भी पुस्तिका के विमोचन के दौरान उपस्थित थीं।
इस पुस्तिका में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत मतदान से अक्सर वंचित रह जाने वाली नवविवाहिताओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या मायके से ससुराल स्थित मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक जिले में आयोजित नवविवाहिता वधू सम्मान समारोह का विशेष उल्लेख है। इसमें विगत निर्वाचन के बाद राज्य की निर्वाचक नामावाली में लिंगानुपात बढ़ाने आयोजित स्वीप गतिविधियों की भी जानकारी है। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ की स्वीप गतिविधि नवविवाहिता वधू सम्मान समारोह की काफी प्रशंसा की है। - रायपुर। रायपुर की यातायात पुलिस ने शनिवार को नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन के लिए क्षेत्रवार पहुंच मार्ग एवं पार्किंग प्लान बनाया है। इसके अनुसार बस्तर संभाग तथा जिला बालोद , धमतरी, गरियाबंद व अभनपुर क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन केंद्री मोड से नवा रायपुर मार्ग में मुड़कर लॉ युनिवर्सिटी से ट्रिपल आई चौक मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग तथा जिला महासमुंद , बलौदा बाजार व रायपुर (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की ओर से आने वाले वाहन मंदिर हसौद से नवागांव मोड़ से नवा रायपुर में मुड़कर क्रिकेट स्टेडियम-साईं अस्पताल से दीन दयाल चौक से ट्रिपल आईटी मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।जिला रायपुर ( शहर व धरसींवा क्षेत्र ) की ओर से आने वाले वाहन सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर मार्ग होकर क्रिकेट स्टेडियम टर्निंग से सीधे राज्योत्सव मैदान कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।इसी तरह से दुर्ग संभाग व राजनांदगांव संभाग की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध से पचपेड़ी नाका से माना बस्ती होकर तुता की ओर से राज्योत्सव मैदान की ओर प्रस्थान करेंगे।13 पार्किंग स्थानों में बांटा गया है पार्किंग प्लानराजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों के लिए क्षेत्रवार पार्किंग प्लान तैयार किया गया है। पार्किंग क्रमांक 2 में 1500 गाड़ियों की पार्किंग होगी जो मेला स्थल परिसर के अंतर स्थित है जिसमें संपूर्ण क्षेत्र के विधायक, पदाधिकारी एवं व्हीआईपी गाड़ियां पार्क होंगी।पार्किंग क्रमांक 3 में 300 कार पार्क होंगी जो मेला स्थल परिसर के अंदर पेवर्ड पार्किंग है जिसमें सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, टेन्ट आदि व्यवस्था में लगे अधिकारी गणों की गाड़ियां पार्क होंगी।पार्किंग क्रमांक 4 में 500 कार पार्क होंगी। यह पार्किंग धरनास्थल के सामने है। यहां पर रायपुर संभाग के कार एवं जीप के खड़ी होने की व्यवस्था होगी।पार्किंग क्रमांक 5 में तुता तालाब के किनारे बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग की 500 कारें पार्क होंगी।पार्किंग क्रमांक 6 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने रायपुर एवं धरसीवां क्षेत्र की 500 बसों की खड़े होने की व्यवस्था है।पार्किंग क्रमांक 7 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने बस्तर संभाग, धमतरी, गरियाबंद एवं अभनपुर क्षेत्र के लिए 500 बसों के लिए पार्किंग है।पार्किंग क्रमांक 8 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग तथा जिला महासमुंद , बलौदा बाजार व रायपुर (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की 700 बसों के खड़ी होने के लिए पार्किंग है।पार्किंग क्रमांक 9 में निर्माणाधीन रेल्वे स्टेशन मैदान में सभी संभाग की 300 कारों के लिए पार्किंग बनाई गयी है।पार्किंग क्रमांक 10 में कन्वेंशन सेंटर के पास समाचार चैनलों की ओबी वैन और अधिकारियों की 100कारों के लिए पार्किंग व्यवस्था है।पार्किंग क्रमांक 11 में माना की ओर मुख्य मार्ग किनारे दुर्ग संभाग की 400 बसों के पार्किंग की व्यवस्था है।पार्किंग क्रमांक 12 में ग्राम तुता मार्ग के किनारे दुर्ग संभाग की 600 कार एवं जीप पार्क होंगी।पार्किंग क्रमांक 13 में निमोरा तालाब के किनारे बस्तर संभाग, धमतरी, गरियाबंद जिले की 500 कार एवं जीप के लिए पार्किंग बनाई गयी है।
- -नया रायपुर में जुटेगा युवा मितानों का महाकुंभ, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान दे रहे युवा मितानरायपुर / राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के महासम्मेलन के अवसर पर प्रदेश भर के युवा मितान राजधानी में जुटेंगे। इस अवसर पर सांसद श्री राहुल गांधी क्लब के सदस्यों को संबोधित करेंगे। युवाओं में इसे लेकर जबर्दस्त उत्साह है। 3 फरवरी 2022 को शुभारंभ के बाद से लगातार किये रचनात्मक कार्यों से क्लब के सदस्यों ने प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार किया है। उत्साही युवा शासन की योजनाओं में भागीदारी करने लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। वे लोगों की मदद कर रहे हैं। चाहे राशन कार्ड बनवाना हों, जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो या आय प्रमाण पत्र, लोग सीधे क्लब के सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं और उनका काम सहजता से हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवा ऊर्जा को छत्तीसगढ़ निर्माण में लगाने यह महती योजना आरंभ की है।अब तक प्रदेश में 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब गठित किये जा चुके हैं। अब तक 3 लाख 22 हजार 770 युवा इसमें सदस्य के रूप में शामिल हो चुके हैं। इसका उद्देश्य रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके लिए हर तिमाही शासन द्वारा ऐसे क्लबों को खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए 25 हजार रुपए दिये जाते हैं। जैसे ही कम से कम 15 हजार रुपए व्यय का उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाता है। वैसे ही अगली तिमाही के लिए राशि जारी कर दी जाती है। अब तक इन क्लबों के लिए 132 करोड़ रुपए आबंटित किये जा चुके हैं।इन क्लबों की गतिविधियां किस बड़े पैमाने पर हो रही है। आँकड़ों से इस बात की जानकारी होती है। अब तक इन क्लबों द्वारा 2 लाख सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेल गतिविधि हो चुकी है।पर्यावरण संरक्षण का काम क्लब के सदस्यों ने काफी किया है। वृक्षारोपण के माध्यम से हरीतिमा का दायरा बढ़ाने का काम सबसे ज्यादा हुआ है। इसके साथ ही पौधों को सहेजने का काम भी युवा ही करते हैं। इसके अलावा जलसंरक्षण पर भी बढ़िया काम हुआ है। तालाबों की सफाई, इसमें श्रमदान के माध्यम से संजीवनी प्रदान करना ऐसा कार्य है जिसमें युवा मितान क्लब के सदस्य तो हिस्सा लेते ही हैं उनके जोश को देखते हुए अन्य नागरिक भी कार्य में सहभागिता कर देते हैं।प्रदेश में जो छत्तीसगढ़िया ओलंपिक हुए उनमें भी क्लब के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। लगभग 25 लाख लोगों ने इन खेलों में हिस्सा लिया।
- -बच्चे आगे बढ़ें और अपने समाज को आगे बढ़ायें - श्रीमती मुर्मुरायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन राजभवन में विशेष संरक्षित जनजातियों के विद्यार्थियों और अन्य सदस्यों से मुलाकात की और उनसे संवाद किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचदंन और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे। श्रीमती मुर्मुु ने कहा कि बच्चे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए आगे बढं़े और अपने समाज को भी आगे बढ़ायें।राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने राज्य की विशेष रूप से संरक्षित जनजातियों बैगा, पहाड़ी कोरवा, कमार, बिरहोर और अबूझमाड़ जनजाति के सदस्यों से संवाद करते हुए कहा कि जब भी वे देश में भ्रमण करती हैं तो वहां विशेष संरक्षित जनजाति के सदस्यों से अवश्य मिलती हैं। हम जानते है कि वे शैक्षणिक, एवं सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। समाज में जो कमजोर है उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। आज हमारा देश चंद्रमा तक पहुंच गया है। पीवीटीजी को भी आगे बढ़ना चाहिए। केंद्र और राज्य सरकार की योजना का लाभ लेकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त होकर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु नें विशेष पिछड़े जनजातियों के बच्चों से संवाद किया। बच्चों ने अपने सपनों और भविष्य की योजनाओं के बारे में उनसे खुलकर बात-चीत की। नारायणपुर जिले की अबूझमुडिया जनजाति की छात्रा कुमारी वंशिका नुरेटी जो यहां राजधानी के प्रयास विद्यालय में कक्षा नवमी में पढ़ती ह,ै उसने कहा कि राज्य शासन द्वारा नीट की तैयारी के लिए अच्छी कोचिंग दी जा रही है। जिसका लाभ लेकर डॉक्टर बनना चाहती है। मुनार गांव की कुमारी माही भी रायपुर के प्रयास विद्यालय में पढ़ती है और डॉक्टर बनकर देश की सेवा करनी चाहती है। राष्ट्रपति से मिलकर वह बहुत खुश हुई और यह अवसर देने के लिए उनका आभार माना। कबीरधाम जिले के बैगा जनजाति के छात्र ओम प्रकाश मरावी भी डॉक्टर बनना चाहते हैं और समाज की सेवा के साथ ही अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं। अबूझमाड क्षेत्र के कोहामेटा गांव के निवासी श्री सुखराम नुरेटी ने कहा कि प्रयास आवासीय विद्यालय में पढ़कर उन्होंने अपना कैरियर बनाया है। वर्तमान में वे बस्तर जिले में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है। उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी योजनाओं का लाभ उठाकर अपना सुरक्षित भविष्य बनाया है। राज्य शासन द्वारा विशेष पिछडी जनजातियों के 1000 से अधिक शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवाओं में नियोजित किया गया है। राज्य में पहली बार धमतरी जिले के 22 कमार जनजाति ग्राम के निवासियों को पर्यावास अधिकार प्रदान किया गया है। जिससे कमार जनजाति के संरक्षण के साथ-साथ जंगल के संरक्षण में मद्द मिली है। जिसके लिए कमार जनजातियों के सदस्यांे ने आभार व्यक्त किया। श्रीमती मुर्मु ने सभी से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की और उनका उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में आदिमजाति विभाग के सचिव श्री डी. डी. सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होेंने विशेष संरक्षित जनजातियों के विकास के लिए संबंध में शासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। जनजाति के सदस्यों ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और उन्हें बीरनमाला, खुमरी और कलगी फेंटा भेंट किया। आदिमजाति अनुसंधान द्वारा विशेष जनजातियों पर प्रकाशित पुस्तके राष्ट्रपति सहित सभी अतिथियों को भेंट की।इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखों, आयुक्त आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग श्रीमती शम्मी आबिदी, उपसचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल, सहित जनजाति समुदायों के सदस्य अपने पांरपरिक परिधान मेें उपस्थित थें।
- रायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ के प्रवास के अंतिम दिन राजभवन में उन्हें ससम्मान बिदाई दी गई। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा श्रीमती मुर्मु को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मिलेट्स उत्पाद भेंट किये गये, जिसमें रागी, कोदो, कुटकी, ज्वार, आदि के उत्पाद शामिल थे। साथ ही श्रीमती मुर्मु कोे छत्तीसगढ़ की पहचान, विश्व प्रसिद्ध कोसा के वस्त्र और छत्तीसगढ़ के जनजाति समुदाय के नृत्य को दर्शाता हुआ बेल मेटल से निर्मित स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित थी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने श्री हरिचंदन को ‘राष्ट्रपति भवन चित्रित‘ काष्ठकला भेंट की।
- रायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को राज्यपाल श्री हरिचंदन ने स्वलिखित आत्मकथा ‘‘बेटल नाॅट यट ओवर‘‘ की प्रति भेंट की। इस पुस्तक में श्री हरिचंदन के जीवन संघर्षों और उनसे मिले अनुभव और सीख को साझा किया गया है। यह किताब मूलरूप से ओडिया भाषा में ‘‘संग्राम सारी नाही‘‘ के नाम से प्रकाशित की गई है। जिसका अंग्रेजी अनुवाद ‘‘बेटल नाॅट यट ओवर‘‘ का विमोचन गत माह नई दिल्ली में किया गया था।
- रायपुर / राजीव युवा मितान सम्मेलन में कल 02 सितम्बर को 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे हैं। इस समारोह में लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण शामिल होंगे। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। युवा मितान सम्मेलन नवा रायपुर स्थित मेला स्थल में आयोजित किया जा रहा है।गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों के विरुद्ध कल 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया। व्याख्याता की नियुक्ति के पश्चात मुख्यमंत्री निवास में 12 अगस्त 2023 को 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। इसी प्रकार शिक्षकों के विज्ञापित 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। इनमें से 2000 अभ्यर्थियों को कल एक साथ नया रायपुर स्थित राजीव युवा मितान सम्मेलन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
- रायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ के प्रवास के दौरान आज यहां मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें छत्तीसगढ़ की विशिष्ट पहचान कोसा के वस्त्र भेंट किए। साथ ही उन्होंने राज्य के मिलेट्स कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार आदि से तैयार उत्पाद और बस्तर के बेल मेटल से निर्मित कलाकृति भी राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को भेंट की। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने श्री बघेल को ‘राष्ट्रपति भवन चित्रित‘ काष्ठ कलाकृति और स्मृति चिन्ह भेंट किया।