- Home
- छत्तीसगढ़
- -निजी कंपनियां 293 पदों पर करेंगी भर्तियांबिलासपुर/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 20 नवम्बर 2025 को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। कैम्प में सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी, जिसमें 04 निजी नियोजकों (कम्पनी) द्वारा फील्ड ऑफिसर, एग्रीक्लचर ब्रांच डेवलपमेंट ऑफिसर, कस्टमर सर्विसेस एक्जिक्युटिव, इलेक्ट्रिशियन, फील्ड टेक्निशियन इत्यादि कुल 293 विभिन्न पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 12 वीं, स्नातक (कोई भी विषय में) आदि उत्तीर्ण हैं, इस कैंप में भाग ले सकते है। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी अंकसूची, प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। रोजगार पंजीयन कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये www.erojgar.cg.gov.in और Chhattisgarh Rojgar App के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले में धान खरीदी के सुचारू रूप से संचालन हेतु 87 समितियों के अंतर्गत 102 धान उर्पाजन केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। कलेक्टर के आदेशानुसार नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों में नियमित रूप में भ्रमण कर चेकलिस्ट में दिये गए निर्देशानुसार जांच करेंगे। प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों में खाली बारदानों (नये-पुराने) की आपूर्ति एवं प्रदाय, धान के भरे हुए बोरों की स्टेकिंग आदि का विस्तृत रूप से मिलान करते हुए प्रत्येक शनिवार को दिये गये एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करेंगे तथा अनियमितता पाये जाने पर जिला खाद्य कार्यालय को पृथक से अवगत कराया जाएगा। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने-अपने अनुभाग मुख्यालय में धान खरीदी हेतु कंट्रोल रूम बनाकर रोटेशन अनुसार नामवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायेंगे। कंट्रोल रूम में शिकायत निवारण पंजी का संधारण कर प्राप्त शिकायतों को त्वरित निराकरण करेंगे। इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में वस्तुस्थिति से कलेक्टर को अवगत करायेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागवार दुर्ग, पाटन एवं धमधा सहित तीनों अनुविभागों के सभी 102 उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसमें दुर्ग अनुविभाग अंतर्गत उपार्जन केन्द्र थनौद हेतु प्रीति सोनी सहकारिता निरीक्षक को, कोलिहापुरी हेतु श्री मुकेश वासनिक वरि उद्यान वि. अधिकारी को, चंदखुरी हेतु श्री रविश कुमार साहू वरि उद्यान वि. अधिकारी को, कोड़िया हेतु कुमारी प्रीति बछौर ग्राम उद्यान वि. अधिकारी को, तिरंगा हेतु श्री प्रमोद धलेन्द्र ग्राम उद्यान वि. अधिकारी को, आलबरस हेतु श्री कमलेश सिन्हा ग्राम उद्यान वि. अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में उपार्जन केन्द्र सिरसा हेतु इन्द्रप्रभा साहू ग्रा. कृषि वि. अधि. को, कचांदुर हेतु जागेश्वर, ग्रा. कृषि वि. अधि. को, ननकट्ठी हेतु श्री कामेश परमार ग्रा. कृषि वि. अधि. को, करंजा भिलाई हेतु श्री मुकेश वर्मा ग्रा. वि. अधि. को, अंडा हेतु श्री नितेश गावडे ग्रा. कृषि वि. अधि. को, रिसामा हेतु श्री अखिलेश गुप्ता सहा. अभियंता लो. नि. विभाग को, मचांदुर हेतु श्री देवनारायण शुक्ला सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग को, निकुम हेतु श्री कलेश्वर जोशी सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग को, कुथरेल हेतु प्राची चन्द्राकर ग्रा. कृषि वि. अधि. को, नगपुरा हेतु कामिनी यादव उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा को, दमोदा हेतु श्रीमती कृष्णा सिन्हा, उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, भेड़सर हेतु श्री गौरत रामटेके उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा को, रसमड़ा हेतु श्री एन. के. जैन उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग को, उतई हेतु श्री सुनील कुमार जैन सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग को, खोपली हेतु कुमारी रिचा ठाकर, उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग को, बोरीगारका हेतु श्री अमित श्रीवास्तव सह वि. अधि. को तथा कोहका हेतु श्री संतोष वमा, उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार धमधा अनुविभाग में उपार्जन केन्द्र अहिवारा हेतु श्री गोपी कृष्णा शर्मा सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, नंदनीखंदनी हेतु श्री रोहन शाह सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, पाहरा हेतु श्री राजीव सुखदेवे सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, गोढी हेतु श्री प्रजय सोनी सहकारिता निरीक्षक, ओटेबंद हेतु श्री नितिन अग्रवाल सहकारिता निरीक्षक, मुरमन्दा हेतु श्री नागेश साहू सहकारिता निरीक्षक, अहेरी हेतु श्री विजय लहरै वरि. कृषि वि. अधि., मोहरेंगा हेतु प्रभा पटेल ग्रा. वि. अधि. को, माटरा हेतु श्रीमती वर्षा वर्मा उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, कोड़िया हेतु श्री अश्विनी कुमार द्विवेदी उप अभियंता, ग्रा. यांत्रिकी सेवा, धमधा हेतु श्री प्रतीक मसीह उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, करेली हेतु श्री राकेश कुमार साहू उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, बरहापुर हेतु श्री धीरेन्द्र कुमार सोनी उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, देवरी हेतु कुमारी साक्षी मेश्राम उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, राहटादाह हेतु श्रीमती ज्योति उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, ठेंगाभाठ हेतु श्री रामसागर अनंत उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग , दारगांव हेतु श्रीमती मेधावी चन्द्राकर उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, घोंठा हेतु श्रीमती शीतल जैन, उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, हिरेतरा हेतु श्री सुरेश कुमार देवांगन, उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, घोटवानी हेतु भावना सिन्हा उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, भाठाकोकड़ी हेतु श्री मुकेश कुमार अहीर उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, पेन्ड्रावन हेतु कुमारी साक्षी सिंह उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, रौदा हेतु श्री गौरव सिंह उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, राजपुर हेतु श्री जितेन्द्र वर्मा उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, पेन्डी (कुटहा) हेतु श्रीमती विनीता निर्मल उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, कन्हारपुरी हेतु सुश्री हितेश्वरी सोनी उप अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, खिलोराकला हेतु श्री ए. के. भट्टाचार्य कार्य पालन अभियंता लो.नि.वि., तुमाकला हेतु श्री श्यामसुंदर साहू सहा. अभियंता, लो.नि.वि., बोरी हेतु श्री अशोक कुमार वैर्षागेडे सहा. अभियंता, तांदुला जल संसाधन संभाग, दनिया हेतु श्री यशवंत चन्द्राकर सहा. अभियंता, तांदुला जल संसाधन संभाग, नवागांव हेतु श्री सौरव जामलकर सहकारिता निरीक्षक, पथरिया हेतु श्री पंचराम औरेंद्र सहा. अभियंता लो.नि.वि., लिटिया हेतु श्रीमती शबनम निशा उप अभियंता लो.नि.वि., छोटे पुरदा हेतु श्रीमती सुषमा रानी धुरंधर उप अभियंता लो.नि.वि., डोडकी हेतु श्रीमती नर्मदा रामटेके उप अभियंता लो.नि.वि., टेमरी हेतु श्रीमती आशा किरण देवांगन उप अभियंता लो.नि.वि., बिरेझर हेतु श्रीमती अजीता साजन उप अभियंता लो.नि.वि., हिरी हेतु श्रीमती नीलम शर्मा उप अभियंता लो.नि.वि., लिमतरा हेतु श्री सुनील कुमार ढीढी उप अभियंता, लो.नि.वि., नंदौरी हेतु श्री योगेश कुमार उप अभियंता लो.नि.वि., नारधा हेतु श्री नवीन वर्मा उप अभियंता लो.नि.वि. और उपार्जन केन्द्र कम्हारी हेतु श्री प्रफुल्ल राउत उप अभियंता लो.नि.वि. को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।पाटन अनुविभाग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों में जामगांव आर हेतु श्री भोलाशंकर सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, कुम्हली हेतु श्री राजेन्द्र कुमार सोनी सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, बेल्हारी हेतु श्री पंकज मेहर उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, सुरपा हेतु श्रीमती लक्ष्मी चन्द्राकर उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, भरर हेतु श्री संतोष कुमार सोनी उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, बटरेल हेतु श्री हरिशंकर साहू उप अभियंता, ग्रा. यांत्रिकी सेवा, सांकरा हेतु श्री हिमांशु पाण्डेय उप अभियंता ग्रा. यांत्रिकी सेवा, घुघवा हेतु श्री मनीष तिवारी, उप अभियंता लो.नि.वि., जमराव हेतु श्रीमती सुष्मिता चन्द्राकर उप अभियंता लो.नि.वि., झीट हेतु श्रीमती मौन तिवारी उप अभियंता लो.नि.वि., सावनी हेतु श्री वी. राम कृष्ण राव उप अभियंता लो.नि.वि., तर्रा हेतु कुमारी सुनीता बघेल उप अभियंता लो.नि.वि., जामगांव एम हेतु श्री युधिष्ठिर सोनवानी उप अभियंता लो.नि.वि., पाटन हेतु श्री लोमेश निर्मलकर उप अभियंता लो.नि.वि., पंदर हेतु श्रीमती मैन कुमारी उप अभियंता लो.नि.वि., बठेना हेतु श्रीमती सुभि श्रीवास्तव वरि. उद्यान वि. अधि., सोनपुर हेतु श्रीमती मनीषा सिन्हा ग्रा. उद्यान वि. अधि., सोरम हेतु श्री अंकेश्वर साहू ग्रा. उद्यान वि. अधि., केसरा हेतु श्री मुकेश मढरिया वरि. क. वि. अधि., तेलीगुंडरा हेतु श्रीमती कुन्ती प्रसाद वरि. क. वि. अधि., डंगनिया हेतु श्री हरीश वर्मा वरि. क. वि. अधि., बोरिद हेतु ममता बजारे, ग्रा. कृषि वि. अधि., कुर्मीगुंडरा हेतु श्री मनिमा कुमार साहू ग्रा. कृषि वि. अधि., डीडाभाठा हेतु मोहम्मद हिरदीश खान ग्रा. कृषि वि. अधि., निपानी हेतु श्री नीरजप्रताप सिंह ग्रा. कृषि वि. अधि., सेलुद हेतु श्री प्रमेश कुमार ग्रा. कृषि वि. अधि., फेकारी हेतु श्री प्रवीण कुमार ग्रा. कृषि वि. अधि., फुण्डा हेतु पूनम मेश्राम ग्रा. कृषि वि. अधि., मर्रा हेतु राहुल भगत ग्रा. कृषि वि. अधि., गाड़ाडीह हेतु श्री रोशन शर्मा ग्रा. कृषि वि. अधि., सांतरा हेतु श्री संदीप नेताम ग्रा. कृषि वि. अधि., भिलाई 3 हेतु दीप्ति देवांगन सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, औंधी हेतु दीप्ति तारम सहा. अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग, उरला हेतु श्री चंद्रहास मरकाम सहकारिता निरीक्षक, बटंग हेतु श्री संजीव कुमार साहू ग्रा. कृषि वि. अधि., पहडोर हेतु श्री सोनल शर्मा ग्रा. कृषि वि. अधि. और उपार्जन केन्द्र घुघुवा हेतु श्री उत्तम ताम्रकार, ग्रा. कृषि वि. अधि. को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
- -280 क्विंटल धान बेचकर दुर्ग जिले में अव्वल किसान बने श्री राजेन्द्र चन्द्राकर-उपार्जन केन्द्र की उत्तम व्यवस्था पर किसानों ने जताया संतोषदुर्ग / खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ करते हुए दुर्ग जिले के चंदखुरी ग्राम के एक अनुभवी किसान, श्री राजेन्द्र चन्द्राकर ने अपनी धान विक्रय की प्रक्रिया पूरी की और शासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। श्री राजेन्द्र चन्द्राकर, जो कि चंदखुरी ग्राम के निवासी हैं, ने बताया कि वे पहले ही दिन धान बेचने के लिए आए हैं और उन्होंने कुल 700 बोरी, यानी 280 क्विंटल धान का विक्रय किया। इस प्रकार श्री चन्द्राकर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान विक्रय करने वाले अव्वल किसान बने। उनकी खेती लगभग 25 एकड़ में फैली हुई है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उनके और अन्य किसान भाइयों के द्वारा ही इस उपार्जन कार्य का शुभारंभ हुआ है। श्री चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी के लिए दिए जा रहे समर्थन मूल्य की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि धान का जो उपार्जन मूल्य दिया जा रहा है, वह अन्य प्रदेशों की अपेक्षा काफी अच्छा है। इस बेहतर मूल्य के कारण यहाँ के किसान कृषि कार्य करने के लिए काफी उत्साहित हैं। श्री चन्द्राकर ने कहा कि वह सरकार द्वारा दिए जा रहे उपार्जन मूल्य से काफी संतुष्ट हैं। उन्होंने किसानों को आगे बढ़ाने के लिए दिए जा रहे इस मूल्य हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें बारदानों की आपूर्ति और धान की स्टेकिंग के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंदखुरी उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी श्री रविश कुमार साहू, वरि. उद्यान वि. अधिकारी, इस सुचारु व्यवस्था के लिए कार्यरत हैं। किसान श्री चन्द्राकर की संतुष्टि यह दर्शाती है कि शासन द्वारा खरीदी केंद्रों में की गई सुव्यवस्थाएँ और बेहतर समर्थन मूल्य की योजनाएँ सफलतापूर्वक लागू हो रही हैं, जिससे किसान आत्म-निर्भर बनने और कृषि को उत्साह के साथ अपनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
- -नालंदा परिसर और डब्ल्यू.टी.पी. का भूमिपूजन भी किया-बालोद नगर पालिका के विकास के लिए चार करोड़ देने की घोषणा की-मूलभूत विकास कार्यों हेतु दल्लीराजहरा और डौण्डीलोहारा नगरीय निकायों के लिए 3-3 करोड़, डौंडी तथा चिखलकसा नगर पंचायतों के लिए 2-2 करोड़ की घोषणा-छत्तीसगढ़ के निर्माण एवं विकास में अटलजी का महत्वपूर्ण योगदान : श्री अरुण सावबिलासपुर.। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रविवार को बालोद और डौंडीलोहारा में अटल परिसरों का लोकार्पण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गुरूर, गुंडरदेही और डौंडीलोहारा विकासखंड के गांवों में नल जल योजनाओं का भी लोकार्पण किया। श्री साव ने बालोद में नालंदा परिसर और डौंडीलोहारा में अमृत मिशन के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने बालोद शहर के विकास के लिए चार करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बालोद जिला मुख्यालय में तान्दुला नदी पुल से उप जेल तक डिवाइडर निर्माण तथा बालोद से लोहारा मार्ग एवं जगन्नाथपुर से परसोदा मार्ग निर्माण की भी घोषणा की। विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा और श्रीमती अनिला भेड़िया भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बालोद में अटल परिसर तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सोनईडोंगरी एवं मुड़खुसरा तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भोथीपार एवं खल्लारी में एकल ग्राम नल जल योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने डौण्डीलोहारा नगर पंचायत में अटल परिसर तथा ग्राम डूमरघुचा, बड़े जुंगेरा एवं मड़िया कट्टा में नल जल योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने अमृत मिशन 2.0 जल प्रदाय योजना और आदर्श आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया। श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास की चाबी सौंप कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बालोद के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।श्री साव ने डौण्डीलोहारा नगर पंचायत में मूलभूत विकास कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए व मुक्तिधाम निर्माण के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने डौंडी नगर पंचायत में भी मूलभूत विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए एवं मुक्तिधाम निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। श्री साव ने चिखलाकसा नगर पंचायत में मूलभूत विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए, दल्लीराजहरा नगर पालिका में मूलभूत विकास कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए तथा मुक्तिधाम निर्माण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने दल्लीराजहरा नगर पालिका तथा दोनों नगर पंचायतों के अध्यक्षों को इन कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर में विश्राम गृह निर्माण के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बालोद और डौंडीलोहारा में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण और यहां विकास की गंगा बहाकर राज्य के नवनिर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने प्रदेशवासियों को नए छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात देने के साथ ही राजधानी रायपुर में एम्स, न्यायधानी बिलासपुर में उच्च न्यायालय एवं रेलवे जोन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं भारतमाला परियोजना के माध्यम से राज्य के गांवों एवं शहरों में सड़कों का जाल बिछाने का अभिनव कार्य किया है।श्री साव ने कहा कि बालोद जिले के प्रति शुरू से उनका आत्मीय स्नेह एवं लगाव रहा है। हमारी सरकार बालोद शहर एवं पूरे जिले के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेगी। बालोद को जिला मुख्यालय की गरिमा के अनुरूप सजाया-संवारा जाएगा। राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, बालोद जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, बालोद नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, डौण्डीलोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम, उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा उपाध्याय, पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र साहू और श्री प्रीतम साहू, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी सहित पार्षदगण तथा जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -खगोल विज्ञान और प्रकृति अन्वेषण का रहा अनोखा संगमरायपुर। जिले के पर्यटन स्थल राजमेरगढ़ में जिला प्रशासन एवं बनमनई इको केअर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कॉस्मिक नाइट्स ए स्टार गेजिंग एडवेंचर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और प्रकृति प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य आकर्षण आधुनिक टेलिस्कोप से बृहस्पति और उसके चंद्रमा, शनि के छल्ले, ओरायन, प्लेयडीज़ सहित कई प्रमुख नक्षत्र तथा विभिन्न नेब्युला, तारा समूह, एण्ड्रोमेडा गैलेक्सी एवं अन्य खगोलीय पिण्डों का अवलोकन किया गया। खगोलीय विशेषज्ञ देवल सिंह बघेल द्वारा नक्षत्रों, ग्रहों और बम्हांड विज्ञान पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को रात में आकाश की वैज्ञानिक व्याख्या अत्यंत रोचक और सरल भाषा में बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को नक्षत्रों की पहचान, तारों की संरचना, तापमान और आयु, ग्रहों की कक्षाएँ और गति, ध्रुवतारा से दिशा निर्धारण, आकाशगंगा की संरचना, ब्रह्मांड के विकास सिद्धांत तथा रात में आकाश में मौसमी बदलाव के बारे में विस्तार से बताया।पर्यावरणविद् संजय पयासी द्वारा मैकल पर्वतमाला की जैव विविधताओं और संरक्षण पर जानकारी दी गई। उन्होंने प्रतिभागियों को मैकल क्षेत्र की अनूठी जैव-विविधता, वनस्पति और जीव-जंतुओं की विशेष प्रजातियाँ, प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र, जल चक्र और भू-गर्भीय संरचना, मलनिया उद्गम एवं नदियों के स्रोतों की कहानी तथा मानव और प्रकृति के बीच संतुलन की आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जंगल आधारित जीवनशैली, स्थानीय समुदायों की भूमिका और प्रकृति संरक्षण के व्यावहारिक उपायों पर भी प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने बताया कि खगोल विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान का यह संयुक्त अनुभव उनके लिए ज्ञान का अनूठा समागम रहा। इस आयोजन में नाइट कैंपिंग, बोन फायर, ट्रैक, स्टोरी टेलिंग, मलनिया उद्गम, जलप्रपात ट्रेक और प्रकृति अवलोकन किया गया। साथ ही स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरई एवं माहुल के दोना-पत्तल में पारंपरिक भोजन परोसा गया। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को बेमिसाल और हृदयस्पर्शी हिस्सा बताया है। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों में युवाओं को विज्ञान, अंतरिक्ष अध्ययन, प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का अवसर मिलता है।
- -डीएफओ मनेंद्रगढ़ मनीष कश्यप “Nexus of Good“ अवॉर्ड्स से सम्मानितरायुपर। गौरव का क्षण तब बना जब वनमंडलाधिकारी (DFO) मनेंद्रगढ़ श्री मनीष कश्यप को “Nexus of Good Foundation Awards 2025” से दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एशिया के सबसे बड़े और 29 करोड़ वर्ष पुराने गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क को विकसित कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रदान किया गया। पर्यावरण संरक्षण श्रेणी में चुनिंदा नवीनतम कार्यों के बीच उनका नवाचार विशेष रूप से सराहा गया।Nexus of Good Foundation, जो देशभर के सेवारत एवं सेवानिवृत्त IAS और IPS अधिकारियों की संस्था है, समाज में किए जा रहे नवाचारी कार्यों को पहचान और प्रोत्साहन देने का कार्य करती है। इस वर्ष अवॉर्ड्स के लिए कुल 150 नवाचार कार्यों के आवेदन आए, जिनमें से 26 श्रेष्ठ कार्यों को चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया UPSC के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा की गई। समारोह में भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी और रिटायर्ड IAS अधिकारी श्री बी.के. चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब डीएफओ मनीष कश्यप को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। इससे पूर्व वर्ष 2024 में उनके नवाचार “महुआ बचाओ अभियान”, जिसके तहत घटती महुआ संख्या को पुनर्जीवित करने की पहल की गई, को भी राष्ट्रीय प्रशंसा प्राप्त हुई थी।मनेंद्रगढ़ में स्थित गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क एशिया का सबसे बड़ा मरीन फॉसिल साइट है। भारत में ऐसे केवल पांच स्थान हैं, जहां मरीन फॉसिल पाए जाते हैं। इसकी खोज वर्ष 1954 में हुई थी, लेकिन यह अद्भुत प्राकृतिक धरोहर एक लंबे समय तक पर्यटन मानचित्र पर पहचान नहीं बना पाई। वन विभाग के नेतृत्व में हाल के वर्षों में इसे वैज्ञानिक संरक्षण और आकर्षक स्वरूप देकर नया जीवन मिला है। प्राकृतिक रूप से मौजूद विशाल ग्रेनाइट चट्टानों पर पुरातन जीवों और डायनासोर प्रजाति सहित 35 जीवों की मूर्तियां उकेरी गई, जो पर्यटकों को आदिकालीन इतिहास का प्रत्यक्ष अनुभव करते हैं।पार्क में विकसित कैक्टस गार्डन, आधुनिक इंटरप्रिटेशन सेंटर और हसदेव नदी में शुरू की गई बोटिंग सुविधा ने इसे पर्यटन की दृष्टि से और भी आकर्षक बना दिया है। अप्रैल 2025 में उद्घाटन के बाद अब तक 13,000 से अधिक पर्यटक इस स्थल का भ्रमण कर चुके हैं। मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में सैलानी यहां आ रहे हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में पर्यटन संख्या और तेजी से बढ़ेगी।सरगुजा संभाग में अब तक पर्यटक मुख्य रूप से मैनपाट की ओर आकर्षित होते थे, लेकिन अब गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क तेजी से उभरता हुआ नया पसंदीदा पर्यटन स्थल बन रहा है। यह न केवल मनेंद्रगढ़ जिले की पहचान बढ़ा रहा है, बल्कि पूरे क्षेत्र में इको-टूरिज्म की संभावनाओं को मजबूत कर रहा है। इस उपलब्धि ने मनेंद्रगढ़ को राष्ट्रीय मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाया है और डीएफओ मनीष कश्यप का योगदान पर्यावरण संरक्षण और नवाचार प्रबंधन की दिशा में प्रेरक उदाहरण बनकर उभरा है।
- -नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि जीवन बनाने के लिए प्राप्त करें ज्ञान - उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा-नालंदा परिसर में होंगे ऑडियो विसुअल कॉन्टेंट एवं एआई का विशेष कॉर्नररायपुर / कवर्धा जिले में शिक्षा, अध्ययन संसाधनों और ज्ञान-संस्कृति के विस्तार को नई दिशा देने के नवीन पहल की जा रही है। जिसके तहत उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा के विधायक श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा में 4.41 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक एवं पूर्णत: डिजिटल सुविधाओं से युक्त 250 सीटर नालन्दा लाइब्रेरी का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गणपत बघेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री विजय पटेल, श्री मनीराम साहू, श्रीमती सतविंदर पाहुजा सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी से मुलाकात कर जिले के युवाओं, प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों, शोधार्थियों और पुस्तक प्रेमियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रायपुर की नालंदा परिसर की तर्ज पर बनाया जा रहा यह नालंदा परिसर जिले में बहुआयामी ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित होगा और कवर्धा में शिक्षा और ज्ञान-संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक लेकर जाएगा और नए अवसरों के द्वार खोलेगा।भारत की शिक्षा–संस्कृति का गौरव इतिहास काल से है। भारत में प्राचीन काल से नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालय रहे हैं। जब दुनिया पृथ्वी को चपटी मानती थी, तब भारत ज्ञान-विज्ञान में विश्व का मार्गदर्शक था। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय हमारी गौरवशाली धरोहर है। भारत की पुरातन ज्ञान परंपरा वेद, उपनिषद, भौतिक विज्ञान, गणित और खगोल विज्ञान—दुनिया में अद्वितीय रही है। आर्यभट्ट द्वारा सूर्य और गणितीय खोजें इसका प्रमाण हैं। यदि हम अपने इतिहास को समझेंगे, तो महसूस होगा कि भारत जैसा कहीं और कुछ नहीं है।इस लाइब्रेरी से स्कूल और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को एक शांत एवं उचित वातावरण उपलब्ध होगा। रायपुर जैसे महानगरों में तो चौबीस घण्टे लाइब्रेरी में युवा पढ़ते हुए मिल जाएंगे, ऐसा ही पढ़ाई को लेकर वातावरण हमें कवर्धा में भी निर्माण करना है, जिससे कवर्धा में भी समाज के हर वर्ग के लिए अध्ययन, अनुसंधान और ज्ञान-विकास का माध्यम प्राप्त हो सके। हमें ज्ञान सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं प्राप्त करना चाहिए बल्कि अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए प्राप्त करना चाहिए।उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में डिजिटल लाइब्रेरी, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी किताबें, दैनिक अखबार, समसामयिक किताबें, विख्यात जर्नल्स, अच्छे लेखकों की पुस्तकें, प्रेरणादायी किताबों के साथ बच्चों के लिए विशेष ज्ञान-कोना भी उपलब्ध होगा, जिनके ज्ञान का युवा से लेकर हर वर्ग के लोग लाभ ले सकेंगे। इसकी खासियत यहां के ऑडियो विसुअल कॉन्टेंट होंगे। जहां विद्यार्थी अपनी पसंदीदा बुक या विषय पर ऑडियो विसुअल माध्यम से जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा विश्व में तेजी से बढ़ रही एआई तकनीकी में युवा पीछे ना रह जाएं इसके लिए परप्लेक्सिटी, ग्रोक, चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स का भी एक कॉर्नर बनाया जाएगा, जहां युवा एआई टूल्स का निःशुल्क प्रयोग कर सकेंगे।उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि खेल एवं तैयारी हेतु नई सुविधा के तहत विद्यार्थियों के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पीएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कड़ी निगरानी की जा रही है। बच्चों का चयन उनकी मेहनत और योग्यता से ही होगा। उन्होंने भोरमदेव विद्यापीठ के चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं, जहां प्रतिवर्ष 200 विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में 6 हजार कांस्टेबल भर्ती के परिणाम जल्द जारी होंगे।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि कवर्धा को मेडिकल कॉलेज की बड़ी सौगात मिली है। मेडिकल कॉलेज के लिए 42 एकड़ भूमि आरक्षित कर ली गई है तथा लगभग सवा 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है एवं निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। कॉलेज में 50 से अधिक सीटों की तैयारी की जा रही है, वहीं 60 पदों की स्वीकृति भी मिल चुकी है। रायपुर–बिलासपुर मार्ग के 7.8 किलोमीटर हिस्से को फोरलेन बनाते हुए कवर्धा एंट्रेंस का विकास किया जा रहा है, जिसके लिए 54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। भोरमदेव पर्यटन क्षेत्र के उन्नयन के लिए 146 करोड़ रुपये स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। हनुमंत वाटिका का निर्माण भव्य स्वरूप में पूरा हो चुका है। ठाकुरदेव चौक से नए बस स्टैंड तक सड़क निर्माण कार्य जारी है और इसके साथ ही पुराने बस स्टैंड को पुनर्जीवित किया जा रहा है।नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि नालंदा परिसर लाइब्रेरी को जिले के युवाओं के लिए एक शांत, आधुनिक, तकनीक-संपन्न एवं सुसज्जित अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराएगा।उल्लेखनीय है कि 17 हजार वर्गफीट में बनीं इस लाइब्रेरी में 250 सीट क्षमता वाले रीडिंग हॉल के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकें, अकादमिक एवं रिसर्च गतिविधियों हेतु जर्नल्स, बच्चों के लिए विशेष ज्ञान-कोना, सांस्कृतिक एवं सामान्य अध्ययन, डिजिटल जानकारी एवं ज्ञान के विभिन्न संसाधन उपलब्ध होंगे।
- -पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में नवाचार एवं उद्यमिता पर विशेष सत्र आयोजितरायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में आज स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत में युवाओं की भूमिका: नवाचार और उद्यमिता” विषय पर विशेष सत्र एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (IIC) द्वारा किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और उद्यमशीलता की भावना को मजबूत करना था, ताकि युवा भारत के आत्मनिर्भरता मिशन में सक्रिय भूमिका निभा सकें। इस अवसर पर विभिन्न विशेषज्ञों, विश्वविद्यालय पदाधिकारियों एवं नवाचार से जुड़े वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को युवाओं के नवाचार और उद्यमिता ही साकार कर सकते हैं। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को देश की आर्थिक मजबूती का आधार बताया। कोविड काल का उल्लेख करते हुए कहा कि संकट को अवसर में बदलने की प्रधानमंत्री की सोच ने भारत को विश्व में पहला ऐसा देश बनाया जिसने अपनी ही धरती पर कोविड वैक्सीन विकसित की।मंत्री श्री वर्मा ने युवाओं को राष्ट्रीय पुनर्जागरण का वाहक बताते हुए कहा कि आज नवाचार आधारित उद्यमिता न केवल उद्योग खड़ा कर रही है, बल्कि स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग और नए रोजगारों का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है।केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया,मेक इन इंडिया,डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और स्टैण्डअप इंडिया जैसी पहल को युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि एआई, रोबोटिक्स, ड्रोन, फिनटेक, एग्रीटेक और बायोटेक जैसे क्षेत्रों में भारत के युवा विश्व नेतृत्व की क्षमता रखते हैं।मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि उद्यमिता का वास्तविक आधार जोखिम लेने का साहस, स्पष्ट दृष्टि और सतत परिश्रम है। विफलता को उन्होंने सीखने का अवसर बताते हुए युवाओं को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने की दिशा में विभिन्न नवाचार व युवा-केंद्रित गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) के अवसर पर सभी विश्वविद्यालयों में “रन फॉर स्वदेशी” का आयोजन किए जाने की भी घोषणा की गई।युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को केवल नौकरी पाने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले युवाओं की आवश्यकता है। विकसित भारत का भविष्य युवा शक्ति के नवाचार पर ही टिका है।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्टार्टअप मार्गदर्शन, नवाचार प्रक्रियाओं, प्रेरक उद्यमशील उदाहरणों तथा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अंत में IIC ने छात्रों से नवाचार व उद्यमिता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
- -किसानों से संवाद कर धान खरीदी व्यवस्था की ली जानकारी-अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिएरायपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी कार्य को सुचारू, पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से आज लोक निर्माण विभाग सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सरगुजा जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर भी उनके साथ मौजूद रहे।सचिव डॉ सिंह ने किसानों ने सीधे संवाद कर धान खरीदी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने ने किसानों को आश्वस्त किया कि शासन द्वारा किसानों के हितों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सचिव एवं सरगुजा जिले के प्रभारी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदिमजाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति डांड़गांव, उदयपुर एवं जमगला के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर संपूर्ण खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों में मौजूद किसानों से सीधे चर्चा कर खरीदी प्रक्रिया, टोकन वितरण, तुलाई, बारदाना उपलब्धता और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव ने धान उपार्जन केंद्रों में उपलब्ध प्रमुख तकनीकी एवं आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली, उन्होंने बायोमेट्रिक डिवाइस,नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कंप्यूटर सेट, इंटरनेट कनेक्शन एवं विद्युत व्यवस्था, स्टैकिंग व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता एवं भंडारण प्रबंधन प्रक्रिया का अवलोकन किया और अधिकारियों को सभी उपकरणों का नियमित परीक्षण एवं रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री बनसिंह नेताम, जिला खाद्य अधिकारी श्री एस. बी. कांमठे, उदयपुर जनपद पंचायत सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता, नोडल अधिकारी सीसीबी श्री पी.सी. गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
- -शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और पेयजल पर विशेष फोकस के निर्देश-प्रभारी सचिव ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठकबलौदाबाजार /स्कूल शिक्षा सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सोमवार को एक दिवसीय जिला प्रवास पर बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यलय के सभाकक्ष मे जिला अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य बताते हुए सभी उपार्जन केंद्रों मे धान खरीदी सुचारु रूप से सुनिश्चित करने तथा धान खरीदी मे किसी अधिकारी -कर्मचारी द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ती गौते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी उपस्थित थे।प्रभारी सचिव ने जिले मे धान खरीदी की तैयारी, एग्रीस्टेक मे किसानों का पंजीयन, पंजीयन के लिये छूटे हुए किसान, उड़नदस्ता दल का गठन, चेक पोस्ट पर कर्मचारियों की तैनाती, नोडल अधिकारियो की नियुक्ति इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों मे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि किसानों को धान बेचने मे कोई दिक्कत न हो। राज्य शासन द्वारा धान खरीदी कार्य को अति आवश्यक सेवा मानते हुए अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून लागू किया है जिसके तहत धान खरीदी से इंकार करने या बाधा उत्पन्न करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि धान बेचने मे कोई भी पात्र किसान न छूटे, पंजीयन के लिये शेष किसानों का शीघ्र पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्र मे किसानों से चर्चा करें और उनसे समस्या जानने का प्रयास करें। यदि पिछले वर्ष की व्यवस्था की तुलना मे इस बार कोई कमी हो तो उसमे सुधार लाएं ।उपार्जन केन्द्र से धान का नियमित उठाव हो ताकि केन्द्र मे जाम की स्थिति निर्मित न हो।प्रभारी सचिव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और पेयजल पर जोर देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों मे आवश्यक दवाई उपलब्ध हो, उच्च ईलाज के नाम पर अनावश्यक रूप से मरीजों को रिफर न किया जाए। गंभीर कुपोषित बच्चों का एनआरसी के माध्यम से देखभाल हो। कुपोषण दूर करने लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने विगत वर्ष बोर्ड परीक्षा मे बेहतर परिणाम की सराहना करते हुए जस वर्ष भी लय बरकरार रखने उससे बेहतर परिणाम लाने कहा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुँचाने के कार्य मे तेजी लाने तथा पानी टांकियों की सफाई व पानी व्यर्थ ना बहे इसके लिये उपाय करने कहा। इसीतरह आश्रम छात्रावास के बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के भी निर्देश दिये।
- रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बस्तर जिले के विकासखण्ड- लोहण्डीगुड़ा के मांदर एनीकट निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 85 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के प्रस्तावित कार्यों को पूर्ण हो जाने पर जल संवर्धन, निस्तारी, पेयजल एवं किसानों के द्वारा स्वयं के साधन से 30 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई का सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी से एनीकट निर्माण कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग जगदलपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
- -किसानों से लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश-अटल सुविधा केन्द्र का किया उद्घाटनरायपुर ।स्कूल शिक्षा एवं बलौदा बाजार जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने सोमवार को जिला प्रवास के दौरान धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने उपार्जन केन्द्र मे धान बेचने आए किसानों से चर्चा की और समस्या एवं सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि धान बेचने मे किसानों को कोई दिक्कत न हो तथा केन्द्र मे मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो।प्रभारी सचिव ने पहले पलारी मण्डी का निरीक्षण किया जहां धान बेचने आए ग्राम पहन्दा के किसान राजेंद्र कुमार वर्मा से धान बेचने एवं टोकन के सम्बन्ध मे पूछताछ की। किसान ने बताया कि एप्प के माध्यम से टोकन कटाया है। टोकन लेने मे कोई दिक्क़त नहीं हुईं बल्कि घर बैठे हो जा रहा है। उन्होने बताया कि 33 क्विंटल धान बेचने लाए है और सुगमता से धान की बिक्री हो गई। प्रभारी सचिव ने समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। पलारी समिति अंतर्गत पलारी एवं पहन्दा के किसानो का पंजीयन किया है जिसमें कुल 920 किसान पंजीकृत है। 17 नवम्बर के लिए 6 किसानो का टोकन कटा है जिससे 440 क्विंटल धान की खरीदी होगी।इसके पश्चात प्रभारी सचिव ने उपार्जन केन्द्र अमेरा का निरीक्षण किया। अमेरा उपार्जन केन्द्र मे नए केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। उन्होंने धान खरीदी प्रक्रिया के बारे मे पूछताछ कर जानकारी ली। नए समिति प्रबंधको एवं ऑपरेटरों को प्रशिक्षण देने एवं उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी सचिव ने उपार्जन केन्द्र मे धान बेचने आए केसला के किसान महेन्द्र से धान बेचने को लेकर फीडबैक लिया। किसान ने बताया कि एप्प से टोकन लिया है और 44 क्विंटल धान बेचने लाए हैं। प्रभारी सचिव ने किसान से एप्प के माध्यम से टोकन लेने की प्रक्रिया भी पूछी। इस दौरान उन्होंने धान की नमी, डिजिटल तौल मशीन, बरदाने, हमाल सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया और किसानों से कहा कि किसानों को धान बेचने मे कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन पूरी व्यवस्था कर रही है। अमेरा समिति मे 1393 किसान पंजीकृत है। 17 नवम्बर को 4 किसानों का टोकन कटा है जिससे 164.40 क्विंटल धान खरीदी होगी।प्रभारी सचिव श्री परदेशी ने इसके पश्चात ग्राम छेरकापुर मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नव निर्मित भवन मे अटल सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र संचालक से केन्द्र मे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली वहीं उपस्थित समूह की महिलाओं से आजीविका गतिविधियों के सम्बन्ध मे पूछताछ करते हुए बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया।
- -समयबद्ध एवं सुचारू धान खरीदी सर्वोच्च प्राथमिकता, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार-अनुपस्थित 06 जिला नोडल अधिकारियों को एस्मा नोटिस, एक दिवस का वेतन काटने दिए निर्देशमुंगेली। जिले में कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों के उद्देश्य से कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में धान खरीदी से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं—बारदाना उपलब्धता, तौल-कांटा व्यवस्था, परिवहन सुविधा, गोदाम क्षमता, सुरक्षा प्रबंधन, आईटी-सुविधाएँ, किसानों हेतु पेयजल एवं प्रतीक्षालय आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित 06 नोडल अधिकारियों को एस्मा के अंतर्गत नोटिस देने तथा एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इनमें एसडीओ वन विभाग दशांश, रेंजर अमर सिंह ठाकुर,डिप्टी रेंजर प्रदीप कश्यप, क्षेत्र सहायक उमाशंकर यादव, सहायक संचालक रेशम घनश्याम धुर्वे, पर्यवेक्षक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भरतलाल कौशिक शामिल हैं। कलेक्टर कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। धान खरीदी कार्य के दौरान अनुपस्थिती या किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थिति पर संबंधित के खिलाफ एस्मा के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विगत दिवस धान खरीदी पर आयोजित प्रशिक्षण में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर की और कृषि विभाग के उपसंचालक को एस्मा के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।कलेक्टर कुंदन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के धान खरीदी केंद्रों में पदस्थ नोडल अधिकारी अपनी-अपनी समितियों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा साफ-सफाई सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, उनका धान नियमानुसार एवं समय पर खरीदा जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।कलेक्टर ने बताया कि सुचारू एवं समयबद्ध धान खरीदी के लिए 135 ऑपरेटरों को लगाया गया है, उन्हें धान खरीदी के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है। कलेक्टर ने प्रभारी सचिव के निरीक्षण के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने तथा सभी समितियों में धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर कलेक्टर जी. एल. यादव, एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज, एसडीएम लोरमी अजीत पुजारी, एसडीएम पथरिया रेखा चंद्रा, खाद्य अधिकारी एच.के.डड़सेना, डी.एम.ओ. मनोज कुमार यादव, डी एम नान संदीप शर्मा सहित सभी समितियों के नोडल अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
- -जनप्रिय स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (दाई दीदी क्लीनिक) द्वारा स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदत्तरायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जनप्रिय स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत लगाए जा रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की कड़ी में लाइफ लाइन ग्लोबल फाउंडेशन रायपुर शाखा में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया।यह शिविर केंद्र की सिक्योरिटी ऑफिसर श्रीमती पी. अनुराधा राव के प्रयासों से छत्तीसगढ़ शासन की जनप्रिय लोक स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) द्वारा एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल शर्मा की निगरानी में लगाया गया। शिविर में मुख्य भूमिका निभाते हुए डॉ. तिलेश्वरी वर्मा ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फार्मासिस्ट नंदिनी साहू, लैब टेक्नीशियन प्रियंका यादव, नर्स नेहा निर्मलकर ने सहयोग प्रदान किया।शिविर में लाइफलाइन फ़ाउंडेशन के सभी स्टाफ, प्रशिक्षु (स्टूडेंट्स) और आसपास के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा प्रदान की गई निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।शिविर में कुल 95 नागरिकों की ओपीडी जाँच की गई, जिनमें से 17 नागरिकों के लैब टेस्ट किए गए। साथ ही 78 नागरिकों को दवाइयों का वितरण किया गया। सभी लाभार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किया गया।लाइफ लाइन ग्लोबल फ़ाउंडेशन रायपुर की सेंटर हेड ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—“हम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित एमएमयू टीम के समस्त सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारे केंद्र में आकर यह निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराई। इससे हमारे स्टाफ, छात्रों और स्थानीय नागरिकों को अत्यधिक लाभ हुआ।”यह स्वास्थ्य शिविर न केवल स्वास्थ्य-जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि नागरिकों को सुलभ और त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का एक सराहनीय प्रयास भी साबित हुआ।
- -धान खरीदी में पारदर्शिता हेतु अवैध धान आवक पर लगातार कार्यवाही जारीबलरामपुर। शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी शुरू हो चुकी है। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा दूसरे प्रदेश से आ रहे 02 पिकअप वाहन में अवैध धान भरा हुआ था जिसका लगभग 4,5 किलोमीटर पीछा कर टीम के द्वारा पकड़ा गया। और जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि 3रू30 बजे अवैध धान से भरी दो पिकअप को जब्त किया गया। जिसमें लगभग 200 बोरी अवैध धान लाया जा रहा था। दोनों वाहन के चालकों ने धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन जब्त कर संबंधित थाना में सुपुर्द किया गया है। ज्ञातव्य है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
- -धान उपार्जन की नियमित मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश-शासन के निर्देशानुसार कार्य में लापरवाही पाए जाने पर एस्मा” के तहत होगी कठोर कार्रवाई-कलेक्टर-अनुपस्थित समिति प्रबंधकों को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने के दिए निर्देशअम्बिकापुर, / छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित रूप से संचालित करने की तैयारियों को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट सभा-कक्ष (कम्पोजिट बिल्डिंग) में धान उपार्जन केन्द्रों के प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों का प्रशिक्षण कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।जिले के 54 धान उपार्जन केन्द्रों में इस वर्ष पंजीकृत 55,937 किसानों से 15 नवम्बर 2025 से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है जोकि 31 जनवरी 2026 तक खरीदी की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर के अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने प्रशिक्षण में अधिकारियों और कर्मचारियों को धान उपार्जन कार्य को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपादित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। खाद्य विभाग, मार्कफेड एवं सहकारिता विभाग को टोकन तुहर ऐप, एग्रीस्टेक प्रणाली तथा किसान पंजीयन से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी सभी केन्द्र प्रभारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही धान उपार्जन से जुड़े सभी आदेश और दिशा-निर्देश समय पर केन्द्रों तक पहुँचाने पर भी जोर दिया गया।प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्र में एक कोटवार और एक पटवारी की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। केन्द्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटरों को पटवारी एवं कोटवार के साथ पूर्ण तालमेल में कार्य करने कहा गया है, जिससे खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लखनपुर एवं सीतापुर के समिति प्रबंधकों को सेवा से पृथक कर दिया गया है। वहीं जिन समिति प्रबंधकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है, उन्हें भी प्राधिकृत अधिकारी के माध्यम से तत्काल सेवा से पृथक करने के निर्देश उपायुक्त, सहकारी संस्थाओं को जारी कर दिए गए हैं।राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में धान उपार्जन की नियमित मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री भोसकर ने यह भी स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर “एस्मा” के तहत कठोर कार्रवाई होगी।धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
- खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, जीवन को नया आकार देने वाली ऊर्जा है – दीपिका सोरीसुकमा, / जिले में दो दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी शामिल हुईं। उन्होंने विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।समापन समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री सोरी ने कहा कि बस्तर के युवाओं में असाधारण प्रतिभा है। खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि बस्तर के हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को एक बेहतर मंच मिले, और बस्तर ओलंपिक इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं में खेल भावना का विकास समाज को मजबूत बनाता है। स्वस्थ तन और स्वच्छ मन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। यहां के खिलाड़ी जिस मेहनत और समर्पण के साथ खेल रहे हैं, वह आने वाले समय में उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा।कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोंटा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कवासी और नगर पालिका परिषद सुकमा की उपाध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी यादव ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुकमा के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाएं बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिन्हें ऐसे आयोजनों से दिशा और अवसर मिलता है।समारोह के अंत में विभिन्न खेलों की विजयी टीमों और खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। खिलाड़ियों और कोचों के उत्साह से खेल मैदान देर तक गूंजता रहा।इस अवसर परजनपद पंचायत कोंटा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कवासी, नगर पालिका परिषद सुकमा की उपाध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी यादव अन्य जनप्रतिनिधि सहित एसडीएम श्री सूरज कश्यप, जनपद पंचायत सुकमा के सीईओ सुश्री निधि प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक, विभिन्न खेलों के कोच, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी और नागरिक उपस्थित थे।
- रायपुर | जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है | कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर धान खरीदी में बाधा पहुंचाने पर शाखा प्रबंधकों द्वारा चार कर्मचारीयों पर एस्मा के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है | जिसमें कौशल वर्मा के खिलाफ थाना खरोरा, बृजमोहन देवांगन के खिलाफ थाना धरसीवां, राम कुमार वर्मा एवं पोषण लाल धुरंधर के खिलाफ थाना नेवरा में मामला पंजीबद्ध कार्यवाही की गई है |
- -कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा 18 नवंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में होंगी सम्मानित-संपूर्ण जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति माना विनम्र आभारबालोद राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा ’जल संचयन जन भागीदारी’ (जेएसजेबी 1.0) के तहत जोन 02 मेें शामिल बालोद जिला को बेस्ट परफाॅर्मिंग जिले के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त होेने पर बालोद जिले को 02 करोड़ रूपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंगलवार 18 नवंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह के अवसर पर ’जल संचयन जन भागीदारी’ के अंतर्गत बालोद जिले में हुए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को सम्मानित करेंगी। जिले को प्राप्त हो रहे यह उलपब्धि बालोद जिले के लिए महत्वपूर्ण सौगात है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले को प्राप्त हो रहे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित पूरे जिले वासियों के प्रति विनम्र आभार माना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी वर्गों के लोगों तथा संपूर्ण जिले वासियों के सहयोग से जिले को यह उपलब्धि हासिल हो पाया है। जिन्होंने इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जल संरक्षण तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। श्रीमती मिश्रा ने बालोद जिले को प्राप्त इस महत्वपूर्ण उलपब्धि के लिए संपूर्ण जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में ’जल संचयन, जन भागीदारी’ अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 01 लाख 06 हजार 677 नवीन जल संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही पूर्व निर्मित 30 हजार 849 जल स्त्रोतों में सामूहिक श्रम के माध्यम से मरम्मत एवं साफ सफाई की व्यवस्था की गई। ग्राम पंचायतों के माध्यम से जल भराव वाले स्थानों का चिन्हांकन कर नवीन जल स्त्रोतों का निर्माण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों में 10 हजार वाटर रिचार्ज पिट का निर्माण किया गया है। वन क्षेत्र में जल संरचनाओं के साथ मृदा एवं जल संरक्षण के कार्य अंतर्गत 03 लाख 88 हजार पौधरोपण किया गया। जिले में इस अभियान से प्रेरित होकर ग्रामीणों द्वारा स्वपे्ररणा एवं निजी राशि से 27 हजार से अधिक घरों में सोकपिट संरचना का निर्माण किया गया है। इसके अलावा जिले में 01 लाख 09 हजार 0273 स्टेगर्ड कंटूर टेंªच का निर्माण किया गया है। जिले मंे कुल 140 अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। जिले में 01 हजार 944 सामुदायिक तालाब, 06 हजार 160 निजी डबरी, तालाब निर्माण किया गया है। जिले में 399 मिनी परकुलेशन टैंक, 06 हजार 614 लूज बोल्डर चेक डेम, 672 नदियों का पुनरूद्धार किया गया है। जिले में 69 स्टाॅप डेम, 316 गेबियन चेक डेम, 423 कुंआ का निर्माण किया गया है। जिले में कुल 44 हजार 49 वाटर रिचार्ज पिट का निर्माण किया गया है। उपरोक्त सभी कार्यों के फलस्वरूप भारत सरकार के सभी मानको के आकलन के आधार पर बालोद जिले को प्रथम स्थान अर्जित होेने पर यह महत्वपूर्ण सौगात मिलने वाला है।
- 0- नगर पालिका परिषद बालोद में मूलभूत विकास कार्यों के लिए 04 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की0- बालोद शहर में तान्दुला नदी पुल से उप जेल तक डिवाइडर निर्माण तथा बालोद से लोहारा मार्ग एवं जगन्नाथपुर से परसोदा मार्ग निर्माण करने की घोषणा कीबालोद. उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने आज अपने बालोद प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बालोद के जय स्तंभ चौक में नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण एवं नालंदा परिसर का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरणभी किया। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने नगर पालिका परिषद बालोद के परिसर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में बालोद शहर के मूलभूत विकास हेतु 04 करोड रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय बालोद में तान्दुला नदी पुल से उप जेल तक डिवाइडर निर्माण तथा बालोद से लोहारा मार्ग एवं जगन्नाथपुर से परसोदा मार्ग निर्माण करने की घोषणा की।श्री साव ने डिवाइडर निर्माण के कार्य को दिसंबर माह तक प्रारंभ करने का आश्वासनभी दिया। समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास की चाबी सौंप कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बालोद शहर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। समारोह में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, नगर पालिका परिषद बालोद के उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र साहू एवं प्रीतम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, नगर पंचायत गुंडरदेही श्री प्रमोद जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, श्री अमित चोपड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज प्रमुखों के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री नूतन कंवर सहित नगर पालिका परिषद बालोद के सभी पार्ष एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में शहर वासी उपस्थित थे।
- भिलाई. नगरपालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत फरीदनगर लाल मैदान ग्राउंड में कुछ बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर द्वारा बिल्डिंग मटेरियल एवं सी एण्ड डी (ठोस अपशिष्ट ) मटेरियल जो मलवा के रूप में रहता है । लोगों के घर निर्माण के समय निकलने वाले मलबे को एकत्रित करके पूरे लाल मैदान में अनाधिकृत रूप से डंप किया गया है । समय-समय पर लोगों को विक्रय कर अनाधिकृत रूप से व्यवसाय किया जा रहा है, जिसके कारण आस पास के नागरिकों को काफ़ी दिक्कत हो रही है ।साथ ही कुछ असामजिक तत्वों द्वारा मछली चिकन के सड़े गले अपशिष्ट डालने के कारण जन मानस को हो रही असुविधा को देखते हुए नगर निगम भिलाई द्वारा उक्त स्थान पर किसी प्रकार का भवन निर्माण सामग्री एवं मलवा डंप करने वालों के विरुद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में उल्लेखित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई किए जाने की सूचना जारी की जा रही है । सूचित किया जाता है कि सम्बन्धित व्यवसाय कर्ता सात दिवस के भीतर अनाधिकृत रूप से डंप किए गए मटेरियल को हटा कर निगम को सूचित करें अन्यथा संबंधित व्यवसाय कर्ता के विरुद्ध प्रतिदिन अर्थ दंड से दंडित किया जाएगा और उक्त सामग्री को निगम के द्वारा अधिग्रहित किया जाएगा जिसके लिए संबधित व्यवसाय कर्ता जवाबदार होंगे ।उक्त स्थान पर भविष्य में यदि निगम के कर्मचारी भी कचरा डालते पाए गए तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
- भिलाई नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा हर एक मतदाता को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है, यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र नहीं मिला हो तो स्थानीय बीएलओ से संपर्क करें। अंतिम तारीख का इंतजार मत कीजिए, आप सभी से अपील है कि गणना प्रपत्र बी.एल. ओ. के पास शीघ्र जमा कराइये। गणना प्रपत्र नियत समय पर बीएलओ के पास जमा नहीं करने पर संबंधित मतदाता का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से कट जाएगा तथा मतदाता को दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने, नाम जुड़वाने के लिए पुनः फॉर्म भरने या अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई की ओर से अपील है कि विशेष सघन पुनरीक्षण में उत्साह से भाग लें और आपके बीएलओ को सहयोग प्रदान करें। यदि गणना प्रपत्र को भरने में कोई कठिनाई हो तो आपके बीएलओ , जोन कार्यालय स्थित हेल्प डेस्क या टोल फ्री नंबर 0788- 2294303 पर संपर्क कर सकते हैं। गणना प्रपत्र में सबसे ऊपर आपके बीएलओ का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। आप सब से अपेक्षा है कि अपने बीएलओ को सहयोग करें, प्रत्येक मतदाता के 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तैयार रखें। वर्ष 2003 के विशेष सघन पुनरीक्षण में आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम खोजने के लिए https://voters.eci.gov.in या जोन कार्यालय स्थित हेल्प डेस्क या आपके बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।
-
0- गेड़ी नृत्य के प्रदर्शन से भाव विभोर हुए कटक वासी
0- पंजाब के कलाकारों ने सीखा गेड़ी नृत्य की बारीकियां
0- कटक कलेक्टर ने किया अनिल गढ़ेवाल का मंच पर सम्मानबिलासपुर. भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय एवं उड़ीसा शासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बालीयात्रा कटक महोत्सव जो कि दिनांक 5 नवंबर से प्रारंभ होकर 14 नवंबर को महानदी के तट पर संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 20 राज्य के कलाकारों ने भागीदारी निभाया। अत्यंत ही गर्व की बात है कि इस महोत्सव में उड़ीसा शासन के द्वारा बिलासपुर की लोकप्रिय संस्था लोक श्रृंगार भारती गेड़ी लोक नृत्य दल को शानदार तेरहवां साल आमंत्रित किया गया।अनिल कुमार गढ़ेवाल के कुशल नेतृत्व में 19 सदस्यीय गेड़ी लोक नृत्य दल ने दिनांक 10 नवंबर को बालीयात्रा के विराट मंच पर गेड़ी लोक नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर कटकवासी भाव विभोर हो गए । अनिल कुमार गढ़ेवाल के द्वारा गाया हुआ गीत " काट ले हरिहर बांसे जो भला" गीत पर दर्शकगण झूम उठे। वहीं मुख्य मांदल वादक मोहन डोंगरे ने एक ही जगह पर घूम-घूम कर बिना लय टूटे मांदल वादन किया तो दर्शकगण की तालियां से महानदी का तट गूंज उठा, वही सौखी लाल कोसले ने हारमोनियम पर गेड़ी नृत्य गीत बजाकर दर्शकों को मोहित किया तथा महेश नवरंग के बांसुरी वादन से दर्शक भाव विभोर हो गए। सह मांदल वादक के रूप में भरत वस्त्रकार ने लय एवं ताल पर गेड़ी नर्तकों को खूब नचाया । ढोलक पर द्वारिका लाश्कर ने ताल देकर समा बांध दिया । कौड़ियों चीनी मिट्टी की माला पटसन वस्त्र पहनकर मुख्य गेड़ी नर्तक प्रभात बंजारे तथा सूरज खांडे के गेड़ी में खड़े रहने के बावजूद उनके कंधों पर सवार होकर शुभम भार्गव ने गेड़ी को हवा में लहराया तो महानदी का तट दर्शकों की तालिया से गुंजायमान हो गया। वही चेतन कुर्रे तथा चंद्रशेखर केवट ने एक ही गेड़ी पर नृत्य करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।लक्ष्मी नारायण माण्डले तथा मनोज माण्डले फूलचंद ओगरे ने भी सह गेड़ी नर्तक की भूमिका निभाकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया ! भाव नर्तक के रूप में शुभम भारद्वाज उदय खांडे ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गेड़ी नृत्य के पश्चात कटक जिला के कलेक्टर श्री दत्तात्रय भाऊसाहेब शिंदे ने मंच पर आकर दल प्रमुख एवं नृत्य निर्देशक अनिल गढ़ेवाल एवं साथियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । ज्ञातव्य हो कि गेड़ी नृत्य दल को उड़ीसा शासन ने लगातार तेरहवां साल आमंत्रित कर सम्मानित किए हैं । राज्योत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला रुकवा कर गेड़ी नृत्य का प्रदर्शन देखा था तथा हाल ही में भारत सरकार द्वारा आयोजित लोक महोत्सव हैदराबाद में गेड़ी नृत्य के प्रदर्शन ने छत्तीसगढ़ का परचम लहरा दिया था तथा राज्योत्सव बिलासपुर में भी गेड़ी नृत्य के प्रदर्शन को खूब वाह वाही मिली थी ! ऐसा प्रदर्शन जो रामायण काल से भी अधिक पुराना है उसमें आधुनिकता का एक अंश भी नजर नहीं आता। गीत, संगीत, नृत्य शैली, और वाद्य यंत्र तथा प्रमुख रूप से वेशभूषा पूर्णतः परंपरा पर आधारित प्रस्तुति को देखकर दर्शक गण मुक्ध हो जाते हैं । - दुर्ग। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने पर केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने केंद्रीय नेतृत्व, विजयी प्रत्याशी और कार्यकर्त्ताओ को शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नीतियों और उनके नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास को समर्पित है। मंत्री श्री यादव बिहार चुनाव में छपरा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाये गए थे उन दोनों ही विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी की विजयी हुई है।बिहार चुनाव में केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने लगातार 15 दिनों तक सघन जनसंपर्क किये और मतदाताओ भाजपा के पक्ष में मतदान करने अपील करते रहे। यादव समाज से आने के कारण उन्हें पार्टी ने बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दिए थे। चुनाव में छपरा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के साथ ही साथ सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने रणनीती बनाने में अहम भूमिका निभाए। दीपावली के दूसरे दिन से ही गांव गांव में सघन जनसंपर्क किये, इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र में समाज, व्यापारिक संगठन, समूह की बैठक लेकर उनसे संवाद किये और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को बताकर बिहार में विकास की गति और आगे बढ़ाने भाजपा पर भरोसा जताने अपील किये।शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधी विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा की बिहार चुनाव के जारी नतीजे में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। छपरा विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती छोटी कुमारी और बनियापुर विधानसभा के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को जनता ने अपार जनसमर्थन देकर भाजपा पर विश्वास जताया है। अब पुनः एनडीए सरकार बिहार में सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विकास कार्यों को बल मिलेगा। बिहार के हर वर्ग का समग्र विकास सुनिश्चित होगा और बिहार में विकास की रफ़्तार और तेज होगी।
- 0- दुर्ग विधानसभा के 5 वार्डों में बनेंगे सीसी रोडदुर्ग। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को बेहतर बनाने नागरिकों की मांग पर सीमेंटीकरण सड़क बनाने शासन से स्वीकृत कार्यों को केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने निगम के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्त्ताओ के साथ भूमिपूजन किये। वृहद स्तर पर भूमिपूजन होने पर दुर्ग की जनता ने मंत्री गजेन्द्र का अभिनन्दन कर विकास कार्य के लिए किये वादा पूरा करने पर आभार जताये। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों की और भी मांग पर मंत्री श्री यादव ने घोषणा भी किये। इस दौरान उपस्थित क्षेत्र की जनता ने मंत्री गजेन्द्र यादव से संवाद कर शासन की योजनाओ की जानकारी भी लिए।शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधी विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया की आज दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 51- 52 बोरसी, 53 - 54 पोटिया व 55 पुलगांव में ₹1करोड़ 73 लाख की लागत से 9 स्थानों पर सीसी रोड बनाया जाएगा जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी न हो।मंत्री श्री यादव ने आगे कहा की जनता से किए वादों को पूरा करना ही भाजपा का मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में दुर्ग में विकास कार्यों को नई गति मिल रही हैं। 100 से अधिक स्थान पर सीमेंटीकरण सड़क, 1000 हजार अधिक नये बिजली पोल का विस्तार, स्कूलों का संधारण सहित दुर्ग का सर्वांगीण विकास करने निरंतर विकास कार्यों की नींव रखी जा रही है। आप सभी के सहयोग से दुर्ग को और बेहतर बनाने कार्यरत है।दुर्ग की जनता का भाजपा पर अटूट विश्वास से ही डबल इंजन की सरकार में दुर्ग के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है।इस अवसर पर महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, गुलशन साहू, साजन जोसफ, श्रीमति हीरोँदी चंदानिया, श्रीमति सविता साहू, पार्षद अश्वनी निषाद, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, श्रीमति लोकेश्वरी ठाकुर, विनायक नातू, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, महेन्द्र लोढ़ा, लक्ष्मीकांत दुबे, पोषण साहू एवं नागरिक उपस्थित रहे।

.jpg)









.jpg)















.jpg)